
मां के साथ ननिहाल आए अबोध की तालाब में डूबने से हुई मौत ।
मां के साथ ननिहाल आए अबोध की तालाब में डूबने से हुई मौत । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकैतपुर गांव में बृहस्पतिवार की अल सुबह तालाब में उतराया अबोध बालक का शव मिलने से मचा हङकंप । सुचना पाकर मौके पर
मां के साथ ननिहाल आए अबोध की तालाब में डूबने से हुई मौत ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकैतपुर गांव में बृहस्पतिवार की अल सुबह तालाब में उतराया अबोध बालक का शव मिलने से मचा हङकंप ।
सुचना पाकर मौके पर पहुचे ग़्रामीणो ने जब शव को बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त प्रदेश सिंह 3वर्ष पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी अमवां खुर्द के रूप में हुई ।
बताया जाता है कि उक्त बालक अपनी मां सोनम सिंह के साथ दो दिन पहले ननिहाल टीकैतपुर अपने नाना राजा सिंह के घर आया था । बुधवार को राजा सिंह के मां की मौत हो गयी थी जिसमें सामिल होने सोनम मायके आई थी।
परिजनो का कहना है की अबोध अपने परिवार का एकलौता चिराग था जो काफी मिन्नत के बाद पैदा हुआ था । वह तालाब में कब कैसे पहुंचा यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है। वही मृतक की मा और परिजनों का रो – रो के बुरा हाल रहा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List