
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया औराई के बगल में लगा कूड़े का अंबार ।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया औराई के बगल में लगा कूड़े का अंबार । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही। औराई यूनियन बैंक के पास इस समय कूड़े का अंबार लगा हुआ है । जिसमें से बदबू निकलता है जो किसी बड़ी महामारी को दावत दे रहा है। वही अगल – बगल के तमाम हलवाई समुदाय
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया औराई के बगल में लगा कूड़े का अंबार ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई भदोही।
औराई यूनियन बैंक के पास इस समय कूड़े का अंबार लगा हुआ है । जिसमें से बदबू निकलता है जो किसी बड़ी महामारी को दावत दे रहा है। वही अगल – बगल के तमाम हलवाई समुदाय द्वारा कुड़ा-कचरा, दोना-पत्तल यूनियन बैंक औराई के बगल में फेका जा रहा है जिस पर कोई रोक टोक नहीं है।
कोरोना महामारी में लगा कुए का अंबार किसी बड़ी महामारी को दावत दे रहा है जबकि प्रधानमंत्री वह योगी जी के आदेशों की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां। मना करने के बावजूद भी लोग कूड़ा करकट फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं औराई वासियों ने मांग की है कि इस को तत्काल साफ कराया जाए नहीं तो कभी कोई बड़ी महामारी फैल सकती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List