
‘जुर्म करने वालों को नहीं छोड़ेगी अमेठी पुलिस’- डॉ0 ख्याति गर्ग, एसपी
चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के साफ कहा है कि जुर्म करने वालों को अमेठी पुलिस छोड़ेगी नहीं। दरअसल, 12 जुलाई की शाम मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरे सिद्धी गाँव मे अपने मामा के घर आए युवक कंसराज पासी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर
चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के साफ कहा है कि जुर्म करने वालों को अमेठी पुलिस छोड़ेगी नहीं। दरअसल, 12 जुलाई की शाम मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरे सिद्धी गाँव मे अपने मामा के घर आए युवक कंसराज पासी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

जिसमे मृतक के मामा की तहरीर पर थाना मुसाफिरखाना थाने में मु0अ0सं0 269/2020 धारा 147/148/149/302/34/504/506 भादवि में व 3(1)द,ध व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट में दर्ज हुआ था। 15 जुलाई की सुबह पुलिस ने इसी हत्या के मामले में वांछित 6 अभियुक्तों 1-सद्दाम पुत्र इस्लाम 2-अब्दुल्ला पुत्र किस्मत उल्ला 3-सन्दीप पुत्र रामहेत 4-रामनाथ पुत्र रामबक्श 5- अमरनाथ उर्फ अमरु पुत्र रामबक्श 6-रंजीत उर्फ कल्लू पुत्र रामहेत निवासीगण पूरे सिद्दि मजरे औरंगाबाद थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया तथा शेष अभियुक्ता देवमती पत्नी रामहेत नि0 पूरे सिध्दी मजरे औरंगाबाद थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के बारे में तलाश की जा रही है।
अभियुक्त संदीप सरोज पुत्र रामहेत की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आला कत्ल चाकू घटना स्थल पूरे सिध्दि मजरे औरंगाबाद के पास झाड़ियों से बरामद हुआ। थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List