बेरासपुर के ‘अजातशत्रु’ थे पारसनाथ तिवारी।

बेरासपुर के ‘अजातशत्रु’ थे पारसनाथ तिवारी। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेरासपुर गांव निवासी सम्मानित और प्रतिष्ठित रामसजीवन तिवारी के भतीजे पारसनाथ तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है। पारसनाथ तिवारी के निधन की खबर के बाद शोक

बेरासपुर के ‘अजातशत्रु’ थे पारसनाथ तिवारी।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेरासपुर गांव निवासी सम्मानित और प्रतिष्ठित रामसजीवन तिवारी के भतीजे पारसनाथ तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।

पारसनाथ तिवारी के निधन की खबर के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने वाले उनके शांत और सरल व्यवहार की प्रशंसा करने से नही चूक रहे है। ग्रामीण भी पारसनाथ के व्यक्तित्व की तुलना अजात शत्रु से कर रहे है।

क्योकि गांव का ऐसा कोई व्यक्ति नही है जिससे पारसनाथ कभी विवाद किये हो। हमेशा ही निर्विवाद जीवन जीने की वजह से लोग आज भी प्रशंसा कर रहे है। निधन की खबर के बाद लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel