
कुशीनगर में वन विभाग और ठीकेदारों की मिलीभगत खैरा लकड़ी का सोना धंधा चरम पर
ब्यूरो रिपोर्ट-स्वतंत्र प्रभात से प्रमोद रौनियारएक तरफ जहां वैश्विक महामारी का प्रचंड रूप ले चुका कोरोना से पूरा देश तबाही में है तो वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर वन विभाग के अधिकारी भी इस लॉकडाउन में ठेकेदारों की मिलीभगत से लाल सोना कहे जाने वाले खैरा लकड़ी का अवैध कटान करवाने में भी कहीं पीछे नहीं
ब्यूरो रिपोर्ट-स्वतंत्र प्रभात से प्रमोद रौनियार
एक तरफ जहां वैश्विक महामारी का प्रचंड रूप ले चुका कोरोना से पूरा देश तबाही में है तो वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर वन विभाग के अधिकारी भी इस लॉकडाउन में ठेकेदारों की मिलीभगत से लाल सोना कहे जाने वाले खैरा लकड़ी का अवैध कटान करवाने में भी कहीं पीछे नहीं दिख रहा है।

आज सोमवार को जनपद के बिशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा कंठीछपरा के वाणीटोला में लकड़ी माफियाओं द्वारा दो दर्जन किसानों के खेत में खड़ी खैरा की लकड़ी कटवा कर दिनदहाड़े खुली चुनौती दे दिए हैं।
मामला तब उजागर हुआ जब एक खैरा की पेड़ के गिरने से दूसरे किसान की एक पेड़ की क्षति हो गई। क्षतिपूर्ति मांगने पर उसे ठेकेदारों के द्वारा डराया धमकाया गया की एक पैसा क्षति पूर्ति नहीं दिया जाएगा। जिससे किसान व ग्रामीण उग्र होकर आज शाम करीब 8:00 बजे खैरा के पेड़ को उठने से रोक दिया है और वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया है।

इस संबंध में पडरौना रेंज के वन दरोगा से पूछने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा हमें भी अवगत कराया गया है। लेकिन रात होने के कारण कल सुबह मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
खबर यह भी है…..

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List