
हिन्दू जागरण मंच के आवाहन पर नगर के M.D.U.W.SCHOOL ने माफ की तीन माह की फीस
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव – हिन्दूजागरण मंच द्वारा चलायी जा रही #NO_SCHOOL_NO_FEES की मुहिम को अपना समर्थन देते हुए नगर के M.D.U.W.SCHOOL कल्याणी देवी खजुरिहा बाग नई बस्ती उन्नाव द्वारा अप्रैल ,मई व जून सहित तीन माह की फीस माफ़ कर दी गयी Iहिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा बताया गया
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव –
हिन्दूजागरण मंच द्वारा चलायी जा रही #NO_SCHOOL_NO_FEES की मुहिम को अपना समर्थन देते हुए नगर के M.D.U.W.SCHOOL कल्याणी देवी खजुरिहा बाग नई बस्ती उन्नाव द्वारा अप्रैल ,मई व जून सहित तीन माह की फीस माफ़ कर दी गयी Iहिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा बताया गया की मंच द्वारा कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में सम्पूर्ण बंदी (लाक डाउन )के कारण जन जीवन ठप्प रहा व अधिकांश प्रतिष्ठान व संस्थान बंद रहे जिसमे स्कूल भी शामिल है जो अभी भी बंद चल रहे है इस दौरान आमजनमानस पर रोजी रोटी पर संकट रहा व तमाम लोग बेरोजगार हो गये या व्यापार बंद हो गया व स्कूली बच्चो के अभिभावकों पर आर्थिक संकट चल रहा है अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुए हिन्दू जागरण मंच द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व सम्मानित निजी शिक्षा संस्थानों से मांग की जा रही है की स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस माफ़ की जाये I
द्विवेदी ने बताया की मंच द्वारा चलायी जा रही #NO_SCHOOL_NO_FEES की मुहिम को अपना समर्थन देते हुए नगर के M.D.U.W.SCHOOL कल्याणी देवी खजुरिहा बाग नई बस्ती उन्नाव के प्रबंधक अजय अवस्थी व प्रधानाचार्य आकांक्षा अवस्थी द्वारा अप्रैल ,मई व जून सहित तीन माह की माफ़ कर दी गयी है जिसका घोषणा पत्र मुझे भेजा गया अब तक आधा दर्जन विद्यालय फीस माफ़ कर चुके है जल्द ही कई और विद्यालय इस मुहिम से जुड़कर फीस माफ़ करेंगे Iउन्होंने बताया कि प्रबंधक अजय अवस्थी व प्रधानाचार्य आकांक्षा अवस्थी द्वारा किये गये इस सरहनीय कार्य के लिए मंच व अभिभावक सदैव ऋणी रहेंगे व ऐसे लोगो से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यालयों को भी अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुये कोरोना संकट काल की फीस माफ़ करने की अपील की Iजब लॉक डाउन में स्कूल खुले ही नही तो फीस किस आधार पर ली जा सकती हैं …..?
“हिन्दू जागरण मंच समस्त अभिभावकों के साथ है”NO SCHOOL-NO FEES मुहिम से जुड़ने के लिए मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,जिला संयोजक हरीश महराज ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष शिवम आजाद ,नगर उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला ,नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ,नगर मंत्री अखिल मिश्रा ,उमा शुक्ला सहित मंच के के पदाधिकारियों द्वरा अलग अलग मुहल्लों व कस्बो में हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगो व विद्यालयों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही है !!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List