खेत पर लगे समरसेबल मोटर को चुरा ले गए चोर ।

खेत पर लगे समरसेबल मोटर को चुरा ले गए चोर । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोम गांव में बीती रात रमाशंकर यादव के खेत में लगा समरसिबल पंप का मोटर, स्टेबलाइजर ,स्टार्टर सहित हजारों रुपए का सामान चोरों ने उडाया ।

खेत पर लगे समरसेबल मोटर को चुरा ले गए चोर ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोम गांव में बीती रात रमाशंकर यादव के खेत में लगा समरसिबल पंप का मोटर, स्टेबलाइजर ,स्टार्टर सहित हजारों रुपए का सामान चोरों ने उडाया ।

बताते चले की रमाशंकर यादव का कोम गांव के कुछ दूर खेत में ही बाउंड्री वाल बनवा कर उसी में सिंचाई के लिए एक समर्सिबल पंप कुछ माह पूर्व लगाया था ।

आसपास किसी के ना होने का फायदा बीती रात चोरों ने बखूबी से उठाया और हौसलामंद चोरों ने मोटर, स्टार्टर स्टेबलाइजर सहित सब समान ले उडे ।

सुबह होने पर जब इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उन्होंने चौरी थाने में इसकी सूचना दी । वही घटना की सूचना पाकर चौरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel