अधिकारी कैंप लगाकर तटबंध पर रखें नजर, नदी की करें पूजा अर्चना

मंत्री जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई ,नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग डॉ0 महेंद्र सिंह ने किया बेलहा चरनगहिया तटबंध का निरीक्षण अधिकारियों को दिए निर्देश स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर बलरामपुर। मंत्री डा0 महेंद्र सिंह द्वारा जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद में तटबंध कटान निरोधक कार्य

मंत्री जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई ,नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग डॉ0 महेंद्र सिंह ने किया बेलहा चरनगहिया तटबंध का निरीक्षण अधिकारियों को दिए निर्देश

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

बलरामपुर। मंत्री डा0 महेंद्र सिंह द्वारा जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद में तटबंध कटान निरोधक कार्य व पुनरनिर्मित कार्य व बाढ़ बचाव कार्य की समीक्षा की गई। माननीय मंत्री द्वारा बेलहा चरनगहिया तटबंध का

निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री द्वारा तटबंध पर नदी के कटान को रोकने हेतु किए गए कार्यों की जानकारी अधीक्षण अभियंता बाढ़ खंड से ली गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तटबंध के निर्माण से 2 गांव की

55 हजार आबादी को सुरक्षित किया गया है। तटबंध पर 60 प्रतिशत कार्य हो गया है व 40 प्रतिशत कार्य होना है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नदी के कटान को रोक दिया गया है, जल्द ही शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता द्वारा डेट वाइज माननीय मंत्री जी को कार्यों की जानकारी दी गई। माननीय मंत्री जी द्वारा अधीक्षण अभियंता को शेष कार्य जल्द ही पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा

राप्ती नदी की पूजा अर्चना की गई माननीय मंत्री जी ने कहा कि नदी मां के समान है, नदी की पूजा करके हम लोगों को नदी के साफ-सफाई, गंदगी न फेंकने आदि के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। इस दौरान मंत्री जी द्वारा

समस्त बाढ़ से संबंधित अधिकारियों को तटबंध के संवेदनशील स्थलों पर कैंप लगाकर निगरानी किए जाने व नदी की पूजा अर्चना किए जाने का निर्देश दिया गया। माननीय मंत्री जी ने बताया कि बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों व तटबंधों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे

से नजर रखी जाएगी। तटबंध ऊपर होने वाले समस्त कार्यों की फोटोग्राफी व निगरानी की जाएगी। मंत्री जी ने कहा कि बेलहा चरनगहिया तटबन्ध कार्य लाॅकडाउन के बावजूद 60 प्रतिशत पूरा किया गया व 55 हजार आबादी को सुरक्षित किया गया है व कई गांवों को सुरक्षित किया गया

। माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में लगातार कार्य किया जा रहा है, मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार तटबंध के निर्माण कार्य व बाढ़ बचाव कार्य पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील स्थलों व बड़े तटबंध होकर ड्रोन कैमरा से नजर रखने का निर्देश दिया गया । माननीय मंत्री जी ने कहा कि

भारतीय संस्कृति में नदियों की पूजन की परंपरा चली आ रही है, माननीय मंत्री जी द्वारा बाढ़ से संबंधित अधिकारियों को तटबंध पर कैंप करने व नदियों की नियमित पूजा अर्चना की जाने का निर्देश दिया गया। माननीय

मंत्री जी द्वारा नदी के सिल्ट सफाई के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मंत्री जी द्वारा बाढ़ से बचाव की तैयारियों की जानकारी ली गयी।
इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, अपर मुख्य सचिव ईरीगेशन टी0 वेंकेटेश्वर,

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, सीडीओ अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, सीएमओ डा0

घनश्याम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ खण्ड बस्ती मण्डल, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड के0के0

दिवाकर, एसडीओ बाढ़ खण्ड ऐ0एन0 अंचल, जेई डी0एस0 त्रिपाठी सीओ सिटी राधारमण सिंह, ईओ नगरपालिका, बलरामपुर राकेश कुमार जायसवाल व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel