
दबंग सेक्रेटरी संदीप तथा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से प्रशासन को लगा रहे लाखों का चूना
स्वतंत्र प्रभात वैभव रमन सिंह:-औरास उन्नाव के अंतर्गत बुर्गुंडी ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में अत्यधिक अनियमितता बढ़ती जा रही है प्रथम दृष्टया की सामुदायिक शौचालय का निर्माण तालाब में कराया जा रहा है द्वितीय यहां पर आवश्यकता नहीं है जैसे कनौजिया या धोबी बिरादर रहते हैं जिनके घर में पहले से ही
स्वतंत्र प्रभात वैभव रमन सिंह:-औरास उन्नाव के अंतर्गत बुर्गुंडी ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में अत्यधिक अनियमितता बढ़ती जा रही है प्रथम दृष्टया की सामुदायिक शौचालय का निर्माण तालाब में कराया जा रहा है द्वितीय यहां पर आवश्यकता नहीं है जैसे कनौजिया या धोबी बिरादर रहते हैं जिनके घर में पहले से ही शौचालय बने हुए हैं वहां पर शौचालय बनवाने का कोई मतलब ही नहीं बैठता किंतु जहां पर एक शौचालय की आवश्यकता है वहां पर किसी की नजर नहीं जाती या फिर नजरअंदाज के कर दिया जाता है बुर्गुंडी ग्राम सभा में पसियाना जहां पर पासी बिरादर ओं का एक तोला है जहां पर सत प्रतिशत लोग सोच के लिए बाहर तालाबों के पास जाते हैं
वहां पर शौचालय निर्माण यदि होता तो उन लोगों को बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ता वह भी जो सामुदायिक शौचालय बन रहा है उसमें ग्राम वासियों ने जब मुझ को अवगत कराया तब हमने श्रीमान दबंग सेक्रेटरी संदीप जी को चार चार बार फोन किया फोन करके जानकारी प्राप्त करने की इच्छा से किंतु दबंग सेक्रेटरी संदीप जी ने आज समाचार लिखने 4:15 तक फोन को रिसीव नहीं किया इसके बाद में औरास के वीडियो साहब के पास फोन मिलाया तो एक बार में फोन रिसीव नहीं हुआ किंतु निरंतर प्रयास करने के बाद में फोन को रिसीव किया और अपनी समस्या सुनाई वीडियो साहब ने इसको दिख वाले ने की बात कह कर फोन को काट दिया
इसके बाद में उप जिलाधिकारी जी को फोन किया किंतु उनका फोन नॉट रिछेड़ बुल बताता रहा लगातार चार बार फोन किया कोई आंसर प्राप्त नहीं हुआ नॉट रिकेबल ही बताता रहा इसके बाद जिलाधिकारी जी को फोन किया उनका भी फोन नॉट रिकेबल बताता रहा ग्राम सभा बुर्गुंडी के अंतर्गत बन रहे सामुदायिक शौचालय मैं डस्ट तथा बालू की अधिकता एवं पीले एटा से निर्माण कराया जा रहा है जबकि प्रशासन अव्वल एटा तथा उचित सीमेंट मौरंग का पैसा देती है जिसको यह लोग अपनी मनमानी से बंदरबांट कर लेते हैं यही नहीं ग्राम सभा के अंतर्गत कई खड़ंजा का निर्माण खड़ंजा खोदकर पुरानी इंटेल लगा देना तथा नए ईटों का पैसे निकाल लेना नालियों का निर्माण ही नहीं करवाना किंतु पैसे निकाल लेना जैसे गंभीर आरोप ग्राम वासियों ने लगाए हैं किंतु ग्राम प्रधान तथा दबंग सेक्रेटरी संदीप जी को इसकी कोई परवाह नहीं है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List