
डेवलपमेन्ट ऑफ सोशल वेलफेयर स्वच्छता अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित रहती है ।
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव:-आज दिनाॅक 14 जुलाई 2020 दिन मंगलवार को संस्था के पदाधिकारी सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए उन्नाव शहर की पवित्र स्थली शहीद अजीत आजाद स्मारक स्थल परिसर में छाया प्रदान करने वाले तथा औषधीय पौधों को रोपित किया ।आज के इस पौध रोपण में संस्था के संरक्षक शहीद अजीत आजाद जी के
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव:-आज दिनाॅक 14 जुलाई 2020 दिन मंगलवार को संस्था के पदाधिकारी सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए उन्नाव शहर की पवित्र स्थली शहीद अजीत आजाद स्मारक स्थल परिसर में छाया प्रदान करने वाले तथा औषधीय पौधों को रोपित किया ।आज के इस पौध रोपण में संस्था के
संरक्षक शहीद अजीत आजाद जी के पिता श्री श्री प्यारे लाल जी ने स्मारक स्थल के मुख्य द्वार पर अशोक के पौधे को रोपित कर पौध रोपण का श्री गणेश किया तत्पश्चात संस्था के जिला उपाध्यक्ष श्री रंजीत आजाद जी,जिला संगठन मंत्री डाॅ० विवेक जी तथा संस्था के संस्थापक तथा सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र पाण्डेय ने छायादार तथा औषधीय पौधों में नीम,बरगद,गूलर,पकरिया,पीपल,गोल्ड मोहर,कचनार,सेमल,अर्जुन के पौधों को रोपित किया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List