
उफान पर सरयू नदी,लबालब सूकरखेत त्रिमुहानी घाट
संवाददाता-जय दीप सिंह सरस परसपुर गोण्डा-भारी भरकम बरसात होते ही सभी नदियों व नालों में उफान आना शुरू हो गया है।क्षेत्र की सरयू नदी में इस समय जलस्तर में कई गुना वृद्धि हो गई है।अभी कुछ समय पहले तक सूकरखेत पसका स्थित सरयू नदी के त्रिमुहानी घाट पर बने पक्के घाट से नदी का पानी
संवाददाता-जय दीप सिंह सरस
परसपुर गोण्डा-
भारी भरकम बरसात होते ही सभी नदियों व नालों में उफान आना शुरू हो गया है।क्षेत्र की सरयू नदी में इस समय जलस्तर में कई गुना वृद्धि हो गई है।अभी कुछ समय पहले तक सूकरखेत पसका स्थित सरयू नदी के त्रिमुहानी घाट पर बने पक्के घाट से नदी का पानी काफी दूर था। वहीं इस समय पक्के घाट समेत दोनों किनारों को आगोश में लेकर नदी का पानी पक्के पुल को छू लेने को बेताब है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित होने के साथ साथ संवेदनशील दायरे में आता है। जलस्तर में इस बढ़ोत्तरी ने नदी से सटी हुई तमाम आबादी की चिंता भी बढ़ा दी है। वहीं शासन स्तर पर अभी तक कोई व्यवस्था नजर नहीं आई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List