
विकास कांड के बाद, पकड़ा गया गैंगस्टर अक्कू ।
विकास कांड के बाद, पकड़ा गया गैंगस्टर अक्कू । वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव मोड़ से एसओजी टीम ,ऊज व गोपीगंज पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी को अवैध असलहा, एक ज़िंदा कारतूस के साथ पकड़कर जेल भेज दिया । शनिवार
विकास कांड के बाद, पकड़ा गया गैंगस्टर अक्कू ।
वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )
गोपीगंज भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव मोड़ से एसओजी टीम ,ऊज व गोपीगंज पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी को अवैध असलहा, एक ज़िंदा कारतूस के साथ पकड़कर जेल भेज दिया ।
शनिवार को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर एसओजी टीम, ऊज पुलिस व चौकी प्रभारी गोपीगंज दयाशंकर ओझा बड़ागांव मोड़ पर सराय जगदीश निवासी अक्कू उर्फ़ इबरार को दबोच लिया उसके पास से अवैध 315 बोर का तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुवा।
पुलिस उक्त बदमाश की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जनपद के कई थानों में कई मुकदमा दर्ज है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List