
मंडलायुक्त ने दत्तिपूर ग्रामसभा का किया , निरीक्षण।
मंडलायुक्त ने दत्तिपूर ग्रामसभा का किया , निरीक्षण। प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे विकास खण्ड औराई के अंतर्गत दत्तिपूर में शनिवार को विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला , जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सहित जनपद के आला अधिकारियों सहित ग्रामप्रधान दत्तिपूर के सरकारी कार्यो
मंडलायुक्त ने दत्तिपूर ग्रामसभा का किया , निरीक्षण।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे विकास खण्ड औराई के अंतर्गत दत्तिपूर में शनिवार को विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला , जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सहित जनपद के आला अधिकारियों सहित ग्रामप्रधान दत्तिपूर के सरकारी कार्यो की जांच की ।

जिसमे ग्रामसभा के शौचालय, नाली, सड़क, प्रधानमंत्री आवास में अनिमियता पर मंडलायुक्त ने ग्राम विकास अधिकारी सहित ग्राम प्रधान को खूब फटकार लगाई । नोडल अधिकारी प्रीति शुक्ला ने लॉक डाउन में एक किराने की दुकान को खोले जाने पर दुकान दार को सख्त करवायी की चेतावनी देते हुये बंद कराया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List