मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर बालिका की मौत

जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट वज़ीरगंज,गोण्डा –क्षेत्र के करदा के सगरा में मिट्टी की दीवार गिरने के चलते उसकी चपेट में आकर नौ वर्षीय लड़की की मौत हो गयी। करदा के सगरा निवासी पुजारी चौहान की नौ वर्षीय पुत्री खुशी किसी काम से जा रही थी जब वो दीवार के पास से

जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट

वज़ीरगंज,गोण्डा
क्षेत्र के करदा के सगरा में मिट्टी की दीवार गिरने के चलते उसकी चपेट में आकर नौ वर्षीय लड़की की मौत हो गयी। करदा के सगरा निवासी पुजारी चौहान की नौ वर्षीय पुत्री खुशी किसी काम से जा रही थी

जब वो दीवार के पास से गुजर रही थी कि अचानक लड़की के ऊपर मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गयी जिसमें दब कर उसकी मौत हो गयी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel