एलएचएस से पानी निकासी की सुविधा सेट्रेनों का संरछित संचालन

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज मंडल भारतीय रेलवे का अति व्यस्त एवं विशाल मंडल है जिसमें परिचालन क्षमता से अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य है । हावड़ा — नई दिल्ली व्यस्ततम मार्ग का अधिकांश भाग प्रयागराज मंडल से ही होकर गुजरता है प्रयागराज मंडल के अंतर्गत चिपियाना बुजुर्ग से पंडित

स्वतंत्र प्रभात

‌प्रयागराज मंडल भारतीय रेलवे का अति व्यस्त एवं विशाल मंडल है जिसमें परिचालन क्षमता से अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य है । हावड़ा — नई दिल्ली व्यस्ततम मार्ग का अधिकांश भाग प्रयागराज मंडल से ही होकर गुजरता है प्रयागराज मंडल के अंतर्गत चिपियाना बुजुर्ग से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के मध्य मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की गति से किया जा रहा है

जिससे  गाड़ियों के संरक्षित एवं तीव्र गति से संचालन हेतु निरंतर ‌  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करते हुए सभी ट्रैक मैन, गेटमैन, की मैन द्वारा इस कठिन दौर में पूरी तन्मयता से ट्रैक का अनुरछन कार्य ,टेम्पिंग कार्य ,रेल यू एस एफ डी टेस्टिंग,ओ एम् एस द्वारा ट्रैक का परीक्षण नियमित रूप  से‌ट्रैक मैनों की सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु सभी‌ को काटन फेस मास्क, सैनीटाइजर, साबुन तथा पानी पीने हेतु वोतल इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराते हुए  किया का रहा है  

‌ट्रैक मैन द्वारा खण्ड में ट्रैक की सुरक्षा एवं संरक्षा को जारी रखते हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अल्ट्रासोनिक रेल टेस्टिंग कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से रेल स्वस्थता की जांच हेतु रेलों कि टेस्टिंग अल्ट्रा सोनिक मशीनों द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता से किया जा रहा है ।
‌ प्रयागराज -मानिकपुर सेक्शन मुंबई एवं दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाड़ियों का प्रमुख मार्ग है इस सेक्शन में मंडल इंजीनियर रेल पथ के निर्देशन में ट्रैक अनुरक्षण बीसीएम गिट्टी छनाई एवं बीसी ट्रैक नवीनीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है परिणामस्वरूप इस सेक्शन के डाउन ट्रैक पर भी मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन 100 किमी / घंटा के स्थान पर अब 110 किमी / घंटा की गति से किया जा रहा है।गाड़ियों के संरक्षित संचालन के साथ-साथ यात्री सुविधा में भी एक अग्रणी मंडल है जिसके अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पद चालित वाटर बूथ की व्यवस्था की गई है तथा दिव्यांग जन हेतु अलग टायलेट की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त वर्षा के मौसम में LHS में पानी की समस्या का निदान करते हुए 

लगभग 70 से अधिक LHS (Limited Height Sub way ) में पानी निकासी हेतु पम्प की व्यवस्था की गई है जिससे नागरिकों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो तथा LHS पर आपरेटर का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है जिससे किसी भी समय संपर्क किया जा सके | संरक्षित संचालन हेतु रेलवे द्वारा ROB /RUB वनाकर सभी समपारों को समाप्त किया जाना है जिसके अंतर्गत प्रयागराज – पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के मध्य 02 एवं चुनार-चोपन के मध्य 02 ROB का निर्माण वर्षा ऋतु के पश्चात प्रारंभ किया जायेगा|‌‌ प्रयागराज ब्यूरो से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel