करंट लगने से दूधमुहे बालक की हुई मौत ।

करंट लगने से दूधमुहे बालक की हुई मौत । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाठिया गांव मे विद्युत करंट लगने से दूधमुहे बालक की हुई मौत । बताते चले की लाठिया गांव निवासी संदीप तिवारी जिनका 8 माह का पुत्र अपने परिजनों

करंट लगने से दूधमुहे बालक की हुई मौत ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाठिया गांव मे विद्युत करंट लगने से दूधमुहे बालक की हुई मौत । बताते चले की लाठिया गांव निवासी संदीप तिवारी जिनका 8 माह का पुत्र अपने परिजनों के साथ बगल के बिस्तर पर सोया था और रात में वह अचानक बिस्तर से गिर पड़ा

नींद में होने के कारण परिजनों को पता नहीं चला और पंखे में प्रवाहित करंट की जद में आ गया सुबह जब परिजनों की नजर पड़ी तो वह पंखे के पास मृत पड़ा हुआ था आनन-फानन में परिवार वाले निजी चिकित्सालय इस आशा में ले गए कि शायद वह जीवित हो परंतु होनी को कौन टाल सकता है

हॉस्पिटल ले जाने पर चिकित्सकों ने नन्हे मुन्ने बालक को मृत घोषित कर दिया यह पता चलते ही मा मनीषा देवी का रो – रो कर बुरा हाल हो गया दो बहनों में सबसे दुलारा एकलौता पुत्र बड़ी मिन्नत बाद हुआ था आसपास एवं पड़ोस के लोगों में इस छोटे से बालक की मौत पर शोक की लहर दौड़ पड़ी ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel