टोल प्लाजा पर लगा कुख्यात अपराधी विकास दुबे का पोस्टर

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। सीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने के बाद फरार हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही पुलिस ने अजगैन थाना अन्तर्गत नवाबगंज टोल प्लाजा पर पोस्टर लगाए। एक लाख के इनामिया अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस रात दिन एक किये हुए हैं। उन्नाव


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव।

सीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने के बाद फरार हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही पुलिस ने अजगैन थाना अन्तर्गत नवाबगंज टोल प्लाजा पर पोस्टर लगाए। एक लाख के इनामिया अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस रात दिन एक किये हुए हैं। उन्नाव में भी विकास दुबे की रिश्तेदारियां व राजनीतिक सम्बन्ध है जिसके चलते उन्नाव सहित कई जिलों में पुलिस की तलाश जारी है।

ज्ञात हो बीती 2/3 जुलाई की रात चैबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में विकास दुबे को एक मामले में पुलिस गिरफ्तार करने गई थी। जहां विकास व उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर सीओ सहित 8 पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे फरार हो गया। जिसके बाद से पुलिस उसे लगातार तलाश कर रही है

जिसके चलते थाना के अंतर्गत नवाबगंज टोल टैक्स पर पुलिस ने विकास दुबे के संबंध में सूचना देने के लिए पोस्टर लगवाए हैं। सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे उन्नाव के आसपास के जिले में ही छिपे होने की पुलिस को संभावना है। गत दिवस उन्नाव न्यायालय परिसर में भी विकास दुबे द्वारा कोर्ट में सरेंडर किए जाने की संभावना को लेकर भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

सूत्रों की माने तो विकास दुबे ने बसपा से राजनीति की जिसके चलते उन्नाव में भी कई बसपा नेताओं से उसके संबंध बताए जाते हैं जिसके चलते उन्नाव में कुख्यात अपराधी के छिपे होने की संभावना को लेकर पुलिस की दबिशे जारी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel