स्वरोजगार स्थापित करनें हेतु करें आवेदन

अमेठी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अमेठी ने बताया कि काविड-19 के कारण घोषित लाकडाउन के पश्चात विभिन्न प्रदेशों में स्थापित इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों/कामगारों के पलायन होने के उत्पन्न बेरोजगारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा उद्योग कार्यालय के माध्यम से संचालित योजनाओं में जारी गाइडलाइन के अनुसार बेरोजगारों को स्वरोजगारित करने

अमेठी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अमेठी ने बताया कि काविड-19 के कारण घोषित लाकडाउन के पश्चात विभिन्न प्रदेशों में स्थापित इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों/कामगारों के पलायन होने के उत्पन्न बेरोजगारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा उद्योग कार्यालय के माध्यम से संचालित योजनाओं में जारी गाइडलाइन के अनुसार बेरोजगारों को स्वरोजगारित करने के उद्देश्य से योजनाबद्ध एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ0डी0ओ0पी0 तथा नी0एम0ई0जी0पी0 योजनानतर्गत वर्ष 2020-21 में उत्पादन क्षेत्र की इकाई एवं सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के लिए तथा ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एस0सी0/एस0टी0 प्रशिक्षण योजना व ओ0बी0सी0 प्रशिक्षण योजना हेतु अपना आवेदन दिनांक 15 जुलाई 2020 तक pmegp एवं wwwdiupmsme.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन अथवा आवश्यकतानुसार अपनी समस्या के समाधान हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सम्पर्क नं0 9455403498, 7355220611, 8299538016 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel