
शुभम हत्याकाण्ड का नौंवा अभियुक्त मोनू लुटेरा गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोलियो से भूनकर की गयी नृशंस हत्या में आज पुलिस ने एक और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि गत 19 जून को गंगाघाट कोतवाली अन्तर्गत सहजनी चैराहे के पास शुक्लागंज निवासी शुभममणि त्रिपाठी की गोलियों से भूनकर नृशंस
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोलियो से भूनकर की गयी नृशंस हत्या में आज पुलिस ने एक और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि गत 19 जून को गंगाघाट कोतवाली अन्तर्गत सहजनी चैराहे के पास शुक्लागंज निवासी शुभममणि त्रिपाठी की गोलियों से भूनकर नृशंस हत्या कर दी गयी थी। इस जघन्य हत्याकाण्ड की रिपोर्ट मृतक के भाई ने दर्ज करायी थी
जिसमें कस्बे की चर्चित भूमाफिया दिव्या अवस्थी समेत दस लोगों को नामजद किया था। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस जघन्य हत्याकाण्ड की निगरानी स्वयं की और मातहतो को जल्द से जल्द घटना के अनावरण के निर्देश दिये। पुलिस ने कई टीमे बनाकर दबिश देना शुरू किया और अब तक मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी समेत 8 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके थे जबकि दो अभी फरार है जिनमें नौवे अभियुक्त मोनू खान को भी पुलिस ने मय 315 बोर असलहा के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List