सीओ ने अर्दली रूम में मातहतो के कसे पेंच

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-बीघापुर-उन्नाव। थाना परिसर में सर्किल के चारों थानों की क्षेत्राधिकारी एके राय ने ऑर्डरली रूम लिया। बैठक में मौजूद प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया टॉप टेन अपराधी पर केवल निगरानी ही नहीं सख्त कार्रवाई शुरू की जाए। ऐसे अपराधियों को सूचीबद्ध करके विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए समय से कार्रवाई हो। इस


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-बीघापुर-उन्नाव। थाना परिसर में सर्किल के चारों थानों की क्षेत्राधिकारी एके राय ने ऑर्डरली रूम लिया। बैठक में मौजूद प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया टॉप टेन अपराधी पर केवल निगरानी ही नहीं सख्त कार्रवाई शुरू की जाए। ऐसे अपराधियों को सूचीबद्ध करके विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए समय से कार्रवाई हो। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर कठोर कार्रवाई होगी। बीघापुर, बारा, बिहार, अचलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक व चैकी इंचार्ज से लंबित विवेचना व की गई

कार्रवाई की जानकारी ली। कई की जमकर क्लास ली तथा सुधार न करने पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस की सख्त ड्यूटी और कठोर कदम ही कारगर होंगे। इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक बीघापुर जावेद अख्तर, प्रभारी निरीक्षक बारा हरप्रसाद, प्रभारी निरीक्षक बिहार संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अचलगंज अतुल तिवारी, एसएसआई घनश्याम शुक्ला, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र यादव, इंद्रपाल सिंह, रामआसरे चैधरी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel