बरसात से स्थिति नारकीय, जलजमाव से सड़कें बनी झील।

बरसात से स्थिति नारकीय, जलजमाव से सड़कें बनी झील। ए• के • फारूखी (रिपोर्टर) भदोही । जिले में शनीवार की शाम लगातार दो घन्टे तक लगातार हुई मूसलधार बारिश के कारण शहर की सड़कें मंगलवार को झील में तब्दील हो गयी. सड़कों को झील में तब्दील होने के कारण नगर पंचायत ज्ञानपुर की दुर्गागंज तिराहे

बरसात से स्थिति नारकीय, जलजमाव से सड़कें बनी झील।

ए• के • फारूखी (रिपोर्टर)

भदोही ।

जिले में शनीवार की शाम लगातार दो घन्टे तक लगातार हुई मूसलधार बारिश के कारण शहर की सड़कें मंगलवार को झील में तब्दील हो गयी. सड़कों को झील में तब्दील होने के कारण नगर पंचायत ज्ञानपुर की दुर्गागंज तिराहे सहित अन्य सड़के पर दिन भर जाम रही। सड़कों पर जलजमाव के कारण पूरा शहर नरक बना रहा।

बारिश के कारण कई मोहल्लों के अलावा प्रमुख सड़कों पर जलजमाव का नजारा दिखा। जोरदार बारिश के बीच मौसम सुहावना बना रहा और दो घंटे की ही बरसात से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।शाम को कामकाज के लिए बाहर निकले लोग लोग बारिश से बचने के लिए इधर-अधर ठौर की तलाश करते रहे। कई सरकारी कार्यालय परिसर भी जलजमाव के चपेट में आ गये।

वैसे शनीवार को हुई बारिश के कारण पूरे शहर की स्थित नारकीय हो गयी है. कई मोहल्लों में जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. मालूम हो कि शहर से लेकर गांव में रहने वाले लोगों के लिए बारिश मुसीबत बन गयी क्योकि इस मूसलधार बारिश ने नगर पंचायतों व नगरपालिकाओं की साफ- सफाई की पोल खोल कर रख दी है।

नगरपंचायत ज्ञानपुर में जलनिकासी का समुचित इंतजाम नहीं होने के चलते पूरा नगर झील में तब्दील दिखा। नगर की ऐसी कोई सड़क व गली नहीं बची थी. जहां जलजमाव का नजारा न दिखा हो. बारिश के बाद पूरे नगर में जगह -जगह हुए जलजमाव के लिए लोगों ने नगर प्रमुखों को जिम्मेवार ठहराया.

लोगों का कहना था कि जलजमाव से निजात दिलाने के लिए पहले ठोस गदम उठाया गया रहता तो शायद यह स्थिति नहीं उत्पन्न हुयी रहती. बारिश ने नगर के नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

बरसात से स्थिति नारकीय, जलजमाव से सड़कें बनी झील।

पूर्व चेयरमैन घनश्यामदास गुप्त का मुहल्ला भी तालाब में तब्दील ।

बारिश से पुरानी बाजार का लालानगर स्थित पूर्व चैयरमैन घनश्यामदास गुप्ता का मुहल्ले
की सडक़ गंदगी से पट गई।जल निकासी की समस्या से मुहल्ले की सभी सड़कें पर घुटने भर पानी जमा हो जाने से राहगीरों व मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कुछ ऐसी ही परेशानी नगर की अन्य सड़कों के जलमग्न हो जाने से भी लोगों को उठानी पड़ी।

कुछ इसी तरह की स्थिति कई दशकों पूर्व ज्ञानपुर के कांग्रेसी नेता व चेयरमेन रहे स्व०यूसुफ खान के मुहल्ले का भी है। यहां पर भी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसता नजर आया बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं आमलोगों को भी गर्मी से काफी राहत मिली. ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बारिश होने के बाद खेतीबाड़ी के कार्य में लग गये हैं.

कई गांवों में किसान अपने खेत में धान की रोपनी के लिए बिचड़ा गिराने में जुटे है।वहीं इस बारिश के बाद जो धान का बिचड़ा पानी के बिना सूख रहा था. वह अब शीघ्र ही तैयार हो जायेगा. इसके चलते किसान धान की रोपनी कराने की तैयारी में लग गये हैं।

बरसात से स्थिति नारकीय, जलजमाव से सड़कें बनी झील।

न०प० में विकास कार्यों की पोल खोल रही बारिश ।

भदोही क्षेत्र की विकास की दावा सभी प्रतिनिधि करते हैं. स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र भदोही खुद ही अपने-आप में जिला है, जहां घनी बस्ती के बात तो दूर रही सभी प्रमुख चौक-चौराहे की सड़क भी गढ्ढे में तब्दील है. गड्ढों में जलजमाव हो गया, जिसमें वाहन तो फंसती ही है. बाइक से चलने वाले भी गिर कर अपना बुरा हाल कर लेते हैं .

शहर से लेकर बाहर के राहगीर भी शहर के नारकीय स्थिति पर स्थानीय सांसद, विधायक व नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को कोसने से नहीं थकते हैं। लोगों का कहना है कि वोट के लिए सभी क्षेत्र का विकास कराने की बात कहते हैं. जीतने का बाद वे अपने विकास में लग जाते हैं। जीतने के बाद अपने तो लक्जरी गाड़ी प्रयोग करते भी हैं । दूसरी तरफ बेटे-बेटी भी बिना लक्जरी वाहन के कहीं निकल नहीं पाते हैं।

क्या कहते हैं गोपीगंज नगरवासी ।

नगरपालिका गोपीगंज में काम कराने के लिए पहले एक मास्टर प्लान होना चाहिए, जो क्षेत्र में नहीं है। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेन के साथ-साथ हाईवे बृज , सड़क, नाला-निर्माण कर देने से समस्या दूर नहीं हो जा रही है।. पहले जल निकासी की व्यवस्था के तहत काम करने पर ही स्थायी रूप से समस्या का समाधान हो सकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel