थाना फुरसतगंज ने पंद्रह हजार के तीन ईनामिया किए गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अमेठी पुलिस लगातार अपराध के खिलाफ अभियान चला रही है। ताजा मामला फुरसतगंज थाने का है जहाँ अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान


           अमेठी। पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अमेठी पुलिस लगातार अपराध के खिलाफ अभियान चला रही है। ताजा मामला फुरसतगंज थाने का है जहाँ अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में  अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान को कामयाबी मिली है।

6 जुुलाई  को प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द थाना फुरसतगंज व भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 85/20 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना फुरसतगंज में वांछित 3 ईनामिया अभियुक्त 1. नफीस उर्फ लल्लू पुत्र नसीम, 2. नसीम पुत्र रसूल, 3. जुनैद उर्फ कप्तान पुत्र नसीम को सोनारगांव सड़क के किनारे जर्जर कोठरी से समय करीब 4:50 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नफीस उर्फ कल्लू की तलाशी से 1 तमंचा, 1 मिस कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त नफीस ने बताया कि हमारी पुरानी दुश्मनी मो0 रफीक पुत्र मो0 नसीर नि0 तेंदुआ थाना फुरसतगंज से चली आ रही है ।

वह हमारे घर के सामने बांस कोठी पर कब्जा करना चाहता था । जिसका हमलोग पूर्व में विरोध किये थे तो उसने मेरे पिता व मुझे मारा पीटा था । इसी बात से नाराज होकर मैं, मेरे पिता नसीम व भाई जुनैद उर्फ कप्तान मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स यूपी 33 वी 9751 पर सवार होकर उसे जान से मारने की नीयत से दिनांक 23.06.2020 को शाम को गांव की तरफ जाने वाली रोड पर रेलवे क्रासिंग से पहले घेरकर तमंचे से गोली मार दिये थे ।

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स यूपी 33 वी 9751 के कागज मांगने पर दिखा न सके । जिसे 207 में एमवी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उक्त अभियोग में रुपये 15-15 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी हैं । थाना फुरसतगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel