
ब्लॉक प्रमुख ने पैक्सपैड नवनिर्मित साधन सहकारी समिति भवन का औचक निरीक्षण किया
आज नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान फेक्सपेड द्वारा नवनिर्मित साधन सहकारी समिति भवन मिर्जापुर(भैसौरा) का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच परखी।जिसमे ब्लॉक प्रमुख ने खराब गुडवत्ता व घटिया क्वालिटी की ईंट का उपयोग देख संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर गुणवत्ता ठीक कराने को कहा तथा स्थलीय सत्यापन हेतु
आज नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान फेक्सपेड द्वारा नवनिर्मित साधन सहकारी समिति भवन मिर्जापुर(भैसौरा) का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच परखी।जिसमे ब्लॉक प्रमुख ने खराब गुडवत्ता व घटिया क्वालिटी की ईंट का उपयोग देख संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर गुणवत्ता ठीक कराने को कहा तथा स्थलीय सत्यापन हेतु समिति बनाने का आवश्यक निर्देश दिए ।
-
निरीक्षण करते ब्लाक प्रमुख नवाबगंज अरुण सिंह
बता दे कि एक बिल्डिंग के सामने पीछे की बिल्डिंग को ढककर ही नई बिल्डिंग निर्माण कर रहे हैं जबकि परिसर में काफी स्थान पहले से है।ऐसे में मनमाने तरीके से निर्माण कार्य करना विभाग की सत्यनिष्ठा पर उंगली उठती है।इस दौरान प्रधान अभएन्द्र सिंह, प्रधान तकदीर अली, बीडीसी राजकुमार पांडे सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List