इनामी गैंगस्टर के वांछित दो बदमाशों पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध तमंचे भी हुए बरामद संवाददाता – सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा – कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह अपने हमराहियो संग वांछित फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में शनिवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे।इसी बीच मुखबिर खास द्वारा दूरभाष के जरिए सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडेरवा माफी स्थित बैंक

अवैध तमंचे भी हुए बरामद

संवाददाता – सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह अपने हमराहियो संग वांछित फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में शनिवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे।इसी बीच मुखबिर खास द्वारा दूरभाष के जरिए सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडेरवा माफी स्थित बैंक के पास दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है।उनकी गतिविधियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि वह किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बिना समय गवाये तत्परता पूर्वक बताएं गये नियत स्थान पर पहुंचे और वहां पर पहले से मौजूद गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित व फरार चल रहे अभियुक्त शिवम पुत्र सुनील कुमार निवासी पिपरी माझा थाना कटरा व ददन चौधरी उर्फ शत्रोहन पुत्र बद्री प्रसाद निवासी बनगांव डीहा थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस द्वारा जामा तलाशी में शिवम के पास से एक आदत तमंचा 315 बोर, दो कारतूस व दद्दन चौधरी के पास से एक आदत नाजायज चाकू बरामद किया गया।गिरफ्तारी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से नाजायज चाकू व अवैध तमंचे के बरामदगी के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमों में दोनों अभियुक्तों में अलग-अलग 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक नरसिंह यादव व हमराह सिपाही मौजूद रहे।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित व फरार चल रहे थे पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी कर रखी थी।

इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने जहां इन दोनों खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके द्वारा क्षेत्र में घटित की जाने वाली किसी बड़ी घटना की साजिश को नाकाम किया वही 20 हजार रुपये इनाम की रकम इटियाथोक कोतवाली के नाम कर समस्त पुलिस स्टाफ का सर गर्व से ऊंचा किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel