जनपद उन्नाव के तहसील पुरवा मे फूंटा कोरोना बम

जनपद उन्नाव के तहसील पुरवा मे फूंटा कोरोना बम उन्नाव स्वतंत्र प्रभात अदीब हसन:-पुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हुलिया खेड़ा में 5 लोगों के कोरोना लक्षण मिलने पर उनको एंबुलेंस से जांच के लिए भेजा गया जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आपको बता दें जांच पॉजिटिव आने के बाद गांव में मचा हड़कंपमौके पर पहुंचे पूरवा

जनपद उन्नाव के तहसील पुरवा मे फूंटा कोरोना बम

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात अदीब हसन:-पुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हुलिया खेड़ा में 5 लोगों के कोरोना लक्षण मिलने पर उनको एंबुलेंस से जांच के लिए भेजा गया जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आपको बता दें जांच पॉजिटिव आने के बाद गांव में मचा

हड़कंप
मौके पर पहुंचे पूरवा उप जिला अधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र प्रलयंकर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वा अधीक्षक डॉ प्रमोद और ग्राम पंचायत अधिकारी शिव बरन सिंह के साथ मिलकर गांव को कराया हॉटस्पॉट। और पूरे गांव को किया सील आपको बता दें कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट मे से एक लड़का दिल्ली से आया था अपने परिवार सहित जितेंद्र पुत्र श्री केशन उम्र 27 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम ।

1-वीरेंद्र s/o हरि शंकर उम्र 22 वर्ष
2-जीतेंद्रs/o श्री केशन उम्र 27 वर्ष
3-मीना कुमारी w/o जीतेंद्र उम्र 25 वर्ष
4-आरूष s/o जीतेंद्र उम्र 7 माह
5-दिव्यांशी d/o जीतेंद्र उम्र 3 वर्ष।

उप जिला अधिकारी पुरवा व क्षेत्राधिकारी पुरवा के निर्देशानुसार पुरवा थाना प्रभारी ने हॉटस्पॉट एरिया में दो पुलिसकर्मियों की लगाई ड्यूटी।उप जिला अधिकारी अपूर्वा ने गांव के लोगों से यह भी कहा कि कोई भी आदमी सब्जी दूध राशन आदि सामान लेने बाहर नहीं जाएगा।क्षेत्राधिकारी पुरवा ने गांव के लोगों से बताया जो व्यक्ति विशेष राशन दूध सब्जी आदि सामान गांव में लेकर आएगा उसका पास बनाया जाएगा।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुराने गांव के लोगों को समझाया है की वह गांव से बाहर ना निकले।गांव वालों से पूछने पर पता चला पॉजिटिव पाए गए लोग दिल्ली से आए थे और 8 दिनों से अपने घर में ही छुपे हुए थे।उप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम प्रधान करवाएंगे पूरे गांव को सैनिटाइज।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel