कावड़ यात्रा को लेकर चौरी थाने हुई शांति समिति की बैठक ।

कावड़ यात्रा को लेकर चौरी थाने हुई शांति समिति की बैठक । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही। सावन माह की शुरुआत इस वर्ष सोमवार से ही हो रही है । और सावन माह में हर वर्ष कांवरियों का मेला सा लगा रहता है माह भर चलने वाले इस यात्रा में कांवरिये इलाहाबाद से जल

कावड़ यात्रा को लेकर चौरी थाने हुई शांति समिति की बैठक ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही।

सावन माह की शुरुआत इस वर्ष सोमवार से ही हो रही है । और सावन माह में हर वर्ष कांवरियों का मेला सा लगा रहता है माह भर चलने वाले इस यात्रा में कांवरिये इलाहाबाद से जल भरकर वाराणसी बाबा विश्वनाथ के दरबार में चढ़ाते है वही बाबा बैजनाथ के दरबार में भी सावन महीना में भारी भीड़ रहती है ।

परंतु वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष सावन महीने में कांवड़ यात्रा नहीं हो पाएगी इसी संदर्भ में आज चौरी थाने परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है की इस वर्ष सावन माह में कावड़ यात्रा नहीं निकाली जाएगी

चौरी थाने परिसर में थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों को यह जानकारी दी और सभी लोगों से आग्रह किया सावन महीने में कावड़ यात्रा शासन द्वारा पूरी तरह प्रतिबंधित है और इस वर्ष कहीं भी कावड़ यात्रा नहीं निकाली जाएगी कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते सारे धार्मिक कार्यक्रम पहले से ही स्थगित चल रहे हैं ।

वायरस का प्रभाव भदोही जिले अपने चपेट में ले चुका है और पूरे देश और प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग इसके चपेट में आ चुके हैं शासन का उद्देश्य किसी तरह इस रोग को काबू में लाया जा सके इसीलिए इस वर्ष कावड़ यात्रा प्रतिबंधित की गई है

इस बैठक में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष सूर्यभान चौकी प्रभारी प्रवीण शेखर उप निरीक्षक अखिलेश्वर सिंह उप निरीक्षक दयाशंकर चौहान के साथ-साथ क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel