
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत ।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) दुर्गागंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागजं थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनऊपुर गांव निवासी संदीप गौतम कि संदिग्ध अवस्था में हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप गौतम (19) वर्ष पुत्र नंदुलाल गौतम जो
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत ।
वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )
दुर्गागंज भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागजं थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनऊपुर गांव निवासी संदीप गौतम कि संदिग्ध अवस्था में हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप गौतम (19) वर्ष पुत्र नंदुलाल गौतम जो धनऊपुर गांव का मूल निवासी था ६ महीने पूर्व गुजरात के एक प्राइवेट कंपनी में काम करने गया था
जहा कल संदिग्ध अवस्था में कंपनी के अंदर ही दोपहर 1:00 बजे के लगभग फांसी के फंदे पर लटका हुआ मृत पाया गया जिसकी जानकारी गांव के किसी युवक ने घरवालों को बताया जिससे घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है उसके पिता ने कहा कि 12:00 बजे के लगभग हमारी तो संदीप से बात हुई थी मैंने हाल-चाल पूछा उसने कहा सब ठीक है
पापा मैं जल्द ही घर आऊंगा आप बैंक जाकर खाते से कुछ पैसा निकाल लीजिए जिससे बरसात के दिनों में छान छप्पर की व्यवस्था हो सके कर लीजिएगा मैं जल्द ही इसी महीने आऊंगा पिता की बातों से लगता है कि संदीप कुमार ने आत्महत्या नहीं की बल्कि किसी ने दुश्मनी बस उसके बेटे को मार दिया
संदीप उनके घर का एकमात्र कमाई का श्रोत था संदीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और दोनों भाई अभी नाबालिक है पैसे के अभाव में वह इसी वर्ष गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए गया था
गांव वालों का कहना है कि संदीप निहायत सीधा लड़का था उसकी किसी से दुश्मनी हो ही नहीं सकती आज शाम को जब उसका शव घर पहुंचा उसके माता पिता वह भाइयों का करुण रुद्रा सुनकर सभी की आंखे भर आयी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List