ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने खोलवाया बंद नाली तो हर्षित लोगो ने दिया धन्यबाद

आर शर्मा,पिपरा बाजार/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के बरवा पूर्दिल गांव मे जलनिकासी को प्रधान द्वारा बंद कराने से दर्जनो एकड़ फसल जलमग्न व बीच सड़क पर पानी लगने से आवगमन मे परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत किया था।जिसको गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने मौके जाकर जलनिकासी की व्यवस्था कराई । जानकारी के

आर शर्मा,पिपरा बाजार/कुशीनगर।


कुशीनगर जनपद के बरवा पूर्दिल गांव मे जलनिकासी को प्रधान द्वारा बंद कराने से दर्जनो एकड़ फसल जलमग्न व बीच सड़क पर पानी लगने से आवगमन मे परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत किया था।जिसको गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने मौके जाकर जलनिकासी की व्यवस्था कराई ।

जानकारी के मुताबिक विशुनपुरा विकास खंड के बरवा पुर्दिल गांव की कुल आबादी 250 सौ के करीब है।गांव मे जलनिकासी के लिए एक पुलिया स्थित है। गांव के अनवारु,मुहम्मद समीम,नूरमुहम्मद,नजीर सरीफ,इरफान, मुजबील,वसीर,

वहीद,मैनुद्दीन, अतिउल्ला आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव के प्रधान द्वारा चकरोड भराई करवाते समय गांव के जलनिकासी पाइप के सामने मिट्टी भरवा दिया गया। जिससे जल निकासी की आवागमन बंद हुआ था।और अगल बगल के दर्जनों एकड़ गन्ना,धान,मक्का व सब्जी की फसल जलमग्न होने के साथ सूरजनगर से रामकोला जाने वाली सड़क मार्ग पर जल जमाव लग हुआ था।जिससे आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रधान से कई बार किया गया लेकिन बंद जलनिकासी की व्यवस्था शूरु नही कराई गई।जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की थी।

मामले को गम्भीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष उमेश कुमार के निर्देश पर हल्के के पुलिस मौके पर पहुचकर जल निकासी की व्यवस्था कराई।जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

खबर यह भी पढ़े….

https://www.swatantraprabhat.com/in-kushinagar-the-police-stormed-the-house-of-the-principal-who-was-hiding-the-house-and-the-doorway-was-handed-over-to-the-doorstep/

खबर यह भी है…

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel