
संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव’ प्रचार वाहन को डीएम ने किया रवाना
उन्नाव।स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-सदर विधायक पंकज गुप्ता व जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के संयुक्त तत्वाधान में जिले में संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिये प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।विधायक सदर एवं जिलाधिकारी ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद में चलाये जा रहे संचारी
उन्नाव।स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-सदर विधायक पंकज गुप्ता व जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के संयुक्त तत्वाधान में जिले में संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिये प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
विधायक सदर एवं जिलाधिकारी ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद में चलाये जा रहे संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दस्तक अभियान का नगर पालिका परिसर उन्नाव से फांगिंग एंव लार्वा साइडल स्प्रे वाहन का फ्लैग कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिये गये
निर्देशानुसार सम्बन्धित विभाग.नगर निकाय पंचायती राज स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग बाल विकास एंव पुष्टााहार शिक्षा, पशुपालन, कृषि विभाग आदि अपने-अपने विभाग के कार्यक्रमों को पूरी गम्भीरता के साथ संक्रामक रोग से बचाव, रोकथाम व जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित करायें। उन्होनें कहा के यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दस्तक अभियान में साफ.सफाई कचरा निस्तारण वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने शुद्व पेयजल की उपलब्धता आदि कार्य सुनिश्चित करायें। उन्होनें कहा कि बरसात के कारण संक्रमण फैलने की सम्भावना को देखते हुये
सभी सम्बन्धित विभाग अपनी कार्य योजना अनुसार संक्रामक रोग से बचाव के सम्बन्ध में प्रचार संसाधनों से लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कैप्टन आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 रावत, अधिशाषी अधिकारी आरपी श्रीवास्तव जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List