
नदी मे हो रही कटान का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला रामनगर बाराबंकी – जिलाधिकारी डा. आदर्श सिह ने कोरिन पुरवा मजरे तपेसिपाह पहुच कर नदी की ओर से हो रही कटान का जायजा लेने के साथ क्षेत्र मे कई स्थानो का निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।मालुम हो कि जिलाधिकारी दल
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला
रामनगर बाराबंकी – जिलाधिकारी डा. आदर्श सिह ने कोरिन पुरवा मजरे तपेसिपाह पहुच कर नदी की ओर से हो रही कटान का जायजा लेने के साथ क्षेत्र मे कई स्थानो का निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।मालुम हो कि जिलाधिकारी दल बल के साथ मंगलवार की दोपहर को तहसील रामनगर के गांव कोरिन पुरवा पहुच कर घाघरा नदी के चल रहे कटान का अवलोकन कर मौके पर मौजूद लेखपाल और ग्राम प्रधान महेन्द्र यादव से जानकारी ली।
उन्हे बताया गया कि नदी करीब दस मीटर गांव का प्रतिदिन कटान कर रही है।विगत वर्ष से नदी यहा कटान कर रही है सैकडो बीघे फसल सहित भूमि उसमे समाहित हो चुकी है।पूर्व के समय से यहा सांसद विधायक और सक्षम अधिकारियो ने कटान को देखा है।आश्वासन के बावजूद आज तक कोई सहायता नही मिली।
ग्रामीणो का कहना था कि आग लगने के बाद कुआ खोदने की तैयारी है वह भी तब जब गांव को नदी अपने आगोश मे समाहित कर लेने को तत्पर है।इसके बाद डी एम आदर्श सिंह ने नगर पंचायत रामनगर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें शौचालय हाजिरी रजिस्टर आदि अभिलेख देखा वहा अधिकतर लोग अनुपस्थित पाये गये हैं।वहा मौजूद एस डी एम आनन्द वर्धन को नगर पंचायत के प्रति आवश्यक निर्देश देते हुये मात्र पांच मिनट मे तहसील मुख्यालय पहुच गये।
बताते चले वहा पर आउट सोर्सिंग कर्मचारी लायक अली उपस्थित थे।जिलाधिकारी के तहसील मुख्यालय पहुचते ही कोविड 19 का बैनर जाँच मशीन आनन फानन मे मुख्यद्वार पर व्यवस्थित की जाने लगी।जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत दल सराय मे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के लिये ईट रखकर शिलान्यास किया।वहा खुद रहे धिर्रा तालाब का निरीक्षण किया।
वही पर मिनी सचिवालय भवन का अवलोकन कर साफ सफाई रंग रोगन के कार्य को देखा।जिलाधिकारी ने समबंधित विभागो के जिम्मेदार अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर मुख्यालय की ओर रवाना हो गये।इस मौके पर आई ए एस एस डी एम आनन्द वर्धन तहसील दार रामदेव निषाद सहित बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List