जिलाधिकारी ने मेधावियों को किया सम्मानित

उन्नाव। स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो परिषदीय परीक्षा 2020 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं उनके माता-पिता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में पुस्तके भेट कर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने इन मेधावी छात्र/छात्राओं


उन्नाव। स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो

परिषदीय परीक्षा 2020 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं उनके माता-पिता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में पुस्तके भेट कर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने इन मेधावी छात्र/छात्राओं को शुभ आर्शिवाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। रागिनि वर्मा पतिराजा महिपाल इण्टर कालेज घाटमपुर खुर्द ने हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुस्कान वर्मा बेनहर पब्लिक इ0का0 ने द्वितीय स्थान तथा आर्पित पटेल एसवीएम इ0का0 संत पूरनदास नगर, ने तृतीय स्थान तथा वैभव द्विवेदी ब्रिलियट एकेडमी इ0का0 इण्टर मीडियट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार रिद्धिमा त्रिवेणी काशी इण्टर का0 बिहार ने इण्टरमीडियट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बांगरमऊ संवाददाता के अनुसार स्थानीय आरआरडीएस इंटर कालेज के मेधावियों को उपजिलाधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले इंटरमीडिएट में हर्ष यादव और हाईस्कूल के पूर्णेन्दु बाजपेई को उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं

जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम विद्यालय की गरिमा, कर्म, कर्तव्य और गुणवत्ता को स्पष्ट करते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी बच्चों की तारीफ कर उनकी हौसला अफजाई की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सेंगर ने कहा कि बच्चे चुनौती से मुकाबला करने की आदत डाले। इस मौके पर विद्यालय की इंटरमीडिएट टॉप टेन सूची में क्रमशः आर्यांश द्विवेदी 85.6, अर्पित 84.2, अंशिका गौतम 83.6, आशीष सिंह 82.6, प्राची शुक्ला 82.2, अदीबा व रिमी पटेल 81.1, कृष्ण कुमार 81, अंशिता यादव व रिया गुप्ता 80.8 तथा सोनम कुशवाहा 80.4 वहीं हाईस्कूल में प्रणालिका 89.93, निरंकार यादव 88.66,

मोनू 88.33, शांति यादव 87, आमिश आजाद 86, सलोनी 85.83, ओम द्विवेदी व सचिन पाल तथा अनुराग अवस्थी 85.66, श्रद्धा देवी 84.83, समृद्धि गुप्ता 84.66 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे उपस्थित रहे। अंत मे विद्यालय निदेशक पीके सैनी, सीनियर विभाग प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तथा कोऑर्डिनेटर बीसी शुक्ला सहित अध्यापको व अभिभावको सहित सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel