भाकियू ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बांगरमऊ-उन्नाव। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष रामसनेही यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में करीब 50 फीसदी बकाया किसानों को भी जल्द किसान सम्मान निधि का धन उनके खातों में स्थानांतरित करने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई है।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो


बांगरमऊ-उन्नाव।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष रामसनेही यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में करीब 50 फीसदी बकाया किसानों को भी जल्द किसान सम्मान निधि का धन उनके खातों में स्थानांतरित करने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यूनियन ने कहा है

कि प्रदेश का किसान नगदी के भारी संकट से जूझ रहा है। जिसका प्रभाव खरीफ की बुवाई पर पड़ रहा है। लाकडाउन के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा किसानों को कोई भी सीधे सहायता नहीं दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल पर लगाया गया भारी टैक्स किसानों की कमर तोड़ रहा है। प्रदेश में पुलिस उत्पीड़न चरम सीमा पर है। ज्ञापन में कृषि रक्षा केंद्रों पर कृषि संसाधन उपलब्ध कराने, प्रदेश में चालान के नाम पर पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को रोकने, जंगली जानवरों व अन्य अन्ना पशुओं से राहत दिलाने, गौशालाओं का संचालन सुचारू रूप से किए

जाने तथा किसानों के निजी नलकूप के लिए तुरन्त बिजली कनेक्शन दिए जाने आदि की मांग उठाई गई है। ज्ञापन में नंदकिशोर, महेश्वर सिंह, श्याम कुमार व ठाकुर प्रसाद यादव आदि किसान नेताओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel