भदोही समाजवादी छात्र सभा ने साइकिल से निकाला जनसंदेश यात्रा ।

भदोही समाजवादी छात्र सभा ने साइकिल से निकाला जनसंदेश यात्रा । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश व भदोही के पूर्व विधायक जाहिद वेग के आव्हान पर आज छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सभासद राजकुमार यादव के नेर्तत्व में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते

भदोही समाजवादी छात्र सभा ने साइकिल से निकाला जनसंदेश यात्रा ।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश व भदोही के पूर्व विधायक जाहिद वेग के आव्हान पर आज छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सभासद राजकुमार यादव के नेर्तत्व में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए जनसंदेश यात्रा पकरी तिराहा से पूर्व सांसद स्व फूलन देवी को माल्यार्पण करके निकाला गया

यात्रा में समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने समाजवादी पार्टी द्वारा जारी पम्पलेट गाँव – गाँव बाटकर देश व प्रदेश की सरकार की नाकामी बतायी और समाजवादी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को बताया गया।
पूर्व सभासद राजकुमार यादव ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश के हर जनपदों में विधानसभा छेत्रवार चल रहा है ।

हम लोग भदोही विधानसभा के फ़त्तूपुर ,गंगापुर पिपरिस,दुनपुर,महादेवा, विश्वकर्मा मंदिर,आधरपुर आदि गाँव में घर,घर गए जहा पर कही जगह- जगह हम लोगो का हौसला बढ़ाया गया और भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में महिला सुरक्षा,कानून व्यवस्था,बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व विजली विल,पेट्रोल डीजल आदि को रोकने में नाकाम साबित हो रही है ।

इन सब बातों को जनता को बताया और जनता ने भी कहा कि इस बार हम लोग 2022 के चुनाव में विकास करने वाले जो हम लोगो को सिंचाई फ्री व कन्या विद्या धन ,लैपटॉप, समाजवादी पेंशन देने वाले अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
साथ मे यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज यादव,छात्र सभा के उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,डॉ विजय विन्द ,अशोक यादव,सुजीत मौर्य, शयलेश यादव अर्जुन यादव,आदि लोग थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel