
मदर टेरेसा फाउंडेशन लोगों की सेवा के लिए बनाया गया।
मदर टेरेसा फाउंडेशन लोगों की सेवा के लिए बनाया गया। स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संयोजक व राष्ट्रीय संरक्षक मो०अरशद खान ने फाउण्डेशन के उद्देश बताते हुए कहा की मदर टेरेसा फाउण्डेशन की बुनयाद २००९ में पड़ी तब से फाउण्डेशन के द्बारा सेवा शिक्षा सदभावन के तहत कार्य किया जा रहा है
मदर टेरेसा फाउंडेशन लोगों की सेवा के लिए बनाया गया।
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज
मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संयोजक व राष्ट्रीय संरक्षक मो०अरशद खान ने फाउण्डेशन के उद्देश बताते हुए कहा की मदर टेरेसा फाउण्डेशन की बुनयाद २००९ में पड़ी तब से फाउण्डेशन के द्बारा सेवा शिक्षा सदभावन के तहत कार्य किया जा रहा है आज तीन माह के अन्दर प्रतिदिन सैकड़ों लोग फोन कर मदर टेरेसा फाउण्डेशन से जुड़े हैऔर सेवा भाव से काम करने की उनमें जाग्रती पैदा हुई
।फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ के आवास पर प्रदेश पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष सैफ फरीदी,प्रदेश सचिव महबूब उसमानी,प्रदेश सचिव नसीर उद्दीन राईन,ज़िला चेयरमैन सुधीर द्ववेदी, महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी,महिला विंग की प्रदेश की नेता निशा शुक्ला, ज़िला चेयरपर्सन रेखा उपाध्याय,महानगर महिला चेयरपर्सन खुशनूमा बानों,यूथ विंग चेयरमैन आक़िब जावेद खान,छात्र विंग चेयरमैन मो०राशिद,डाक्टर विंग चेयरमैन मुन्तज़िर रिज़वी,मो०सोहेल,आबिद,शेर अली,साहब खान,अशरफ सिद्दीक़ी,इशरत सिद्दीक़ी,शीबू सिद्दीक़ी,अजय यादव,मो०अनस खान,मेराज अहमद,शाह मोहम्मद आदि ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संरक्षक का स्वागत किया।
प्रयागराज से दयााा शंकर त्रिपा ठके साथ शाहबाज आलम की रिपोर्ट।
……………………………………………..
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List