
प्रदेश के समस्त पर्यटन स्थलों के निकट ठेला, पटरी को एक थीम व एक रंग में बदला जाएगा: पर्यटन राज्य मंत्री
उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के ठेला-पटरी व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों व व्यापारियों से वर्चुअल संवाद कर मोदी 2.0 कार्यकाल की प्रमुख योजनाओं की चर्चा की।
स्वतंत्र प्रभात वाराणसी

मनीष पांडेय
काशी उत्तर प्रदेश का मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर
वाराणसी। मोदी सरकार 2 के एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के ठेला-पटरी व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों व व्यापारियों से वर्चुअल संवाद कर मोदी 2.0 कार्यकाल की प्रमुख योजनाओं की चर्चा की। चर्चा के दौरान मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रथम कार्यकाल में लोगों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उज्ज्वला योजना, जनधन खाता, आयुष्मान योजना, अमृत योजना, मुद्रा योजना जैसे कई जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया। जिसका लाभ ठेला पटरी व्यवसायी भाइयों को काफी मिला। वहीं दूसरी ओर मोदी2.0 में कई प्रमुख देशव्यापी समस्याओं का समाधान किया, जिसमे प्रमुख रूप से धारा 370, तीन तलाक़, नागरिक संशोधन बिल, श्री राम मंदिर आदि की चर्चा की। डा0 तिवारी ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के दौरान हर उन ठेला पटरी व्यवसायी भाई के खाते में 1000 रु का अनुदान पंहुचा, जिन्होंने प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाया था। सभी ठेला पटरी व्यवसायी बंधू का आभार व्यक्त करते हुए डा0 तिवारी ने इनके कार्य की प्रशंसा की, जिन्होने वैश्विक महामारी में, संक्रमित हॉटस्पॉट जोन में, प्रशासनिक अनुमति लेकर जनता तक दैनिक जरुरत की सामग्री पहुचाई। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री द्वारा वोकल तो लोकल आह्वाहन में इन ठेला पटरी व्यवासियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। संवाद क्रम में कानपुर की आभा चुतुर्वेदी ने मोदी-योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह पहली ऐसी सरकार है जो ठेला-पटरी व्यवासियों के लिए कर्मठ भाव से कार्य कर रही है। जनसंवाद में मुख्य रूप से वाराणसी महानगर उपाध्यक्ष डा0 आलोक श्रीवास्तव, इलाहाबाद से रवि शंकर द्विवेदी, कानपुर से आभा चतुर्वेदी, मिर्जापुर से रचना गुप्ता, बलिया से विकास पांडेय, लालजी, जौनपुर से आशीष गुप्ता, लखनऊ से गोकुल प्रसाद, वाराणसी से लक्ष्मण केसरी, मनोज गुप्ता, नूर मोहम्मद व सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव जी व संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम ने
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List