सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि उप्र शासन के निर्देशानुपालन में परिवहन विभाग उन्नाव द्वारा 22 जून से 28 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा व्यावसायिक वाहन चालको को आनलाइन ड्राइविंग ट्रेनिंग कार्यालय परिसर में दी गयी। जिसमे चालकों को


उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि उप्र शासन के निर्देशानुपालन में परिवहन विभाग उन्नाव द्वारा 22 जून से 28 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा व्यावसायिक वाहन चालको को आनलाइन ड्राइविंग ट्रेनिंग कार्यालय परिसर में दी गयी। जिसमे चालकों को वाहन चलाने से पूर्व रिफ्रेश होने के लिए व्यायाम सिखाया गया। चालकों को वाहन चलाने के गुर प्रदान किये गए।

जिससे मोटर एक्सीडेंट को कम किया जा सके। नशे की हालत में वाहान न चलान, ओवर स्पीड न करने, ओवरलोडिंग न करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं यातायात नियमो का पालन करने तथा अपने वाहन का ब्रेक एवं टायर की हवा की नियमित जांच कराने एवं वाहन के प्रदूषण की जांच कराना एवं ट्रैफिक सिग्नल आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण से पूर्व एवं प्रशिक्षण के उपरान्त प्रश्नोत्तरी के माध्यम से वाहन चालकों का मूल्यांकन किया गया। जिसमे ये पाया गया कि प्रशिक्षण के उपरांत अधिकतर चालकों ने प्रशनोत्तरी का सही-सही उत्तर दिया।

यातायात नियमो की जानकारी देने वाले प्रचार वाहन को एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार त्रिपाठी एवं यात्रीकर अधिकारी हरेराम पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यालय परिसर से रवाना किया गया। इसमें 25 व्यावसायिक वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार त्रिपाठी, एआरटीओ प्रवर्तन सहदेव पाल, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक कृष्णा कुमार यादव, डीबीए संजीव सोनकर, लेखाकार अशोक कुमार वर्मा एवं कार्यालय का स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहा।

इस सप्ताह सीट बेल्ट के 61 हेलमेट के 205 ओवरलोडिंग के 42 एवं ओवरस्पीड के 248 चालान किये गए। जिनसे जुर्माना 12.62 लाख रूपया वसूल किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोडिंग एवं दगामार वाहनों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे उन पर भी रिफ्लेक्टर लगवाया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel