.jpg)
डीजल पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर कांग्रेसका जोरदार प्रदर्शन
डीजल पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर कांग्रेसका जोरदार प्रदर्शन। स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज डीजल पेट्रोल में लगातार 19 दिन की जा रही दाम में भारीबढ़ोतरी के खिलाफ प्रयागराज जिला एवं शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं पदाधिकारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन करके सरकार विरोधी नारे
डीजल पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर कांग्रेसका जोरदार प्रदर्शन।
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज डीजल पेट्रोल में लगातार 19 दिन की जा रही दाम में भारीबढ़ोतरी के खिलाफ प्रयागराज जिला एवं शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं पदाधिकारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन करके सरकार विरोधी नारे लगाए यह कार्यक्रम बालसन चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की स्थापित मूर्ति परिसर में दिन के 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चला।
धरना प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार होश में आओ डीजल पेट्रोल का दाम ना बढ़ाओ योगी सरकार मुर्दाबाद किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद व्यापार विरोधी सरकार मुर्दाबाद छात्र विरोधी सरकार मुर्दाबाद ग्रेसी हुआ है पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल के पार अमेरिका कानासा है भारत पीएम सत्यानाशा ह जन विरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे और नारे लिखी तख्तियां लेकर स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे ।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रयागराज के प्रभारी सुशील पासी ने कहां की महामारी के इस संकट काल में भी आज 19 वे दिन लगातार भाजपा सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर ए बात साफ कर दिया है की भाजपा को इस संकट काल में भी पब्लिक जेब काटने में ज्यादा रुचि वह किसान विरोधी है व्यापारी विरोधी है पेट्रोल के दाम ₹80 प्रति लीटर लगभग हो गया है वहीं दूसरी ओर 70 साल के इतिहास में डीजल के दाम ने पेट्रोल के दाम को भी मात दे दिया केंद्र सरकार की कायराना हरकत का सबसे अधिक असर महंगाई की मार पड़ेगी तो वह किसान है प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा मोदी सरकार का चमत्कार है देश में पहली बार डीजल पेट्रोल के दाम से ज्यादा होकर ₹80 हो गया जहां एक और यूपीए सरकार में क्रूड आयल ₹107 पर बैरल रहा वहीं एनडीए सरकार में ₹40 पर बैरल है जिसमें लगभग ₹66 पर बैरल का अंतर डीजल का दाम यूपी सरकार में 55 ₹56 था और एनडीए सरकार में लगभग ₹80 हो गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के एक्साइज ड्यूटी ₹32 है तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि थोड़े ही दिनों में पेट्रोल ₹50 में मिलेगा उस वादे का क्या हुआ बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर बहुत हुआ जनता पर डीजल पेट्रोल की मार अबकी बार मोदी सरकार इन सब के नारों से जनता के वोट को झूठ बोल कर ले लिया सत्ता प्राप्त करने के बाद मोदी सरकार जनहित को भूल गई तिवारी ने कहा कि महंगाई अब डायन नहीं रही वह विकास की मौसी हो गई ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्री रामकिशन पटेल नगर अध्यक्ष नफीस अनवर श्री हसीब अहमद मुकुंद तिवारी सुरेश यादव अनिल पांडे डॉक्टर सत्य पांडे अखिलेश यादव विनय द्विवेदी अंजुम नाज सुशील तिवारी मनोज पटेल मोहम्मद मुस्ताक इश्तियाक अहमद कैप वारसी रिंकू तिवारी फुजैल हाशमी किशोर वार्ष्णेय अनु शुक्ला सेवादल अध्यक्ष डॉक्टर पूनम सिंह पटेल श्री चंद दुबे दुबे सत्यम कुशवाहा डॉक्टर सलाम रईस अहमद अरशद अली राजेश राकेश अक्षय यादव इरशाद उल्लाह कोमलाछ गिरी अंशु दुबे परवेज ताहिर मकसूद रिजवी इरफान उल हक।आदि थे।
प्रयागराज से दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List