प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का उत्तर प्रदेश में शुभारंभ का सीधा प्रसारण एनआईसी में जिलाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा सुना गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वरोजगार से संबंधित लाभार्थियों को चेक व टूल किट सौंपा गया । स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर बलरामपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का उत्तर प्रदेश में शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया । यह अभियान उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 125 दिनों तक चलाया जाएगा, इस अभियान में 25

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वरोजगार से संबंधित लाभार्थियों को चेक व टूल किट सौंपा गया ।

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

बलरामपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का उत्तर प्रदेश में शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया ।

यह अभियान उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 125 दिनों तक चलाया जाएगा, इस अभियान में 25 तरह के कार्यों को चिन्हित किया गया है। जिसमें श्रमिकों को रोजगार दिलाया जाएगा। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों

को स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस अभियान के तहत अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों के हुनर की मैपिंग कर उनको उनके हुनर व रुचि के अनुसार घर पर ही रोजगार दिलाया जाएगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गोंडा ,सिद्धार्थनगर, गोरखपुर,

जालौन, बहराइच के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान 15 करोड़ गरीबों को राशन वितरण का लाभ दिया गया। इस दौरान 42 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न वितरण किया गया।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इस दौरान सवा तीन करोड़ महिलाओं के खातों में 5000 करोड़ रुपए की धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसफर की गई। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से श्रमिकों को रोजगार दिलाया गया। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा कोरोना वायरस के

संक्रमण को रोकने में संवेदनशीलता के साथ स्थिति से निपटा गया। माननीय प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के पश्चात् जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिए जाने व स्वरोजगार संबंधी योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 4 लाभार्थी राज मिस्त्री को टूल किट प्रदान किया गया व मुद्रा लोन योजना के तहत एक लाभार्थी को 5 लाख वह एक लाभार्थी को 3 लाख का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, जिला

विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग राजेश पांडे, ओंकार नाथ, कनिष्ठ सहायक अनिल गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel