
अनियंत्रित कन्टेनर खन्ती में गिरने से लगी आग
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक कन्टेनर टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और बीस फिट नीचे आकर पलट गया। जिसमें आग लग गई। उसमें भरा परचून, गैस चूल्हा, मोबाइल बच्चों की साइकिल व खिलौने समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।जनपद संभल के नक्खासा थाने के दीपा सरांय निवासी चालक मोवीन
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
उन्नाव।
एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक कन्टेनर टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और बीस फिट नीचे आकर पलट गया। जिसमें आग लग गई। उसमें भरा परचून, गैस चूल्हा, मोबाइल बच्चों की साइकिल व खिलौने समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
जनपद संभल के नक्खासा थाने के दीपा सरांय निवासी चालक मोवीन पुत्र असगर 30 वर्ष
वहीं के निवासी परिचालक सावेज पुत्र तस्लीन हरियाणा के सावड से कोरियर का सामान लादकर गोहाटी जा रहे थ,े तभी शुक्रवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे के 268 प्वाइंट पर औरास कस्बे के सई नदी के ओवर ब्रिज के पास टायर फटने से अनियंत्रित कंटेनर 20 फिट नीचे जाकर पलट गया। जिसमें आग लग गई जिससे कंटेनर सहित लाखों का भरा सामान जलकर राख हो गया।
डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे बाद आग बुझाने में कामयाब हुयी। सुबह अचानक हुए हादसे की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राज बहादुर ने लगी भीड़ को खदेड़ा, वहीं कुछ लोगों ने कुछ मोबाइल सहित अन्य सामान गायब कर दिया, जो चर्चा का विषय रहा लेकिन थाना प्रभारी राज बहादुर ऐसी घटना से इंकार कर रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List