
जिला अस्पताल के निर्माण पर प्रतिक्रिया दे सरकार -डीएम सिंह गहरवार
जिला अस्पताल के निर्माण पर प्रतिक्रिया दे सरकार -डीएम सिंह गहरवार सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही । जनादेश का पूर्ण पालन करें भदोही के जनप्रतिनिधि, क्योंकि भदोही अस्पताल जनादेश है आज औराई विधानसभा मे अपना दल एस का जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश सचिव डीएम सिंह गहरवार ने किया, और अपने सम्बोधन
जिला अस्पताल के निर्माण पर प्रतिक्रिया दे सरकार -डीएम सिंह गहरवार
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
भदोही ।
जनादेश का पूर्ण पालन करें भदोही के जनप्रतिनिधि, क्योंकि भदोही अस्पताल जनादेश है आज औराई विधानसभा मे अपना दल एस का जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश सचिव डीएम सिंह गहरवार ने किया, और अपने सम्बोधन मे कहा की अब कुआ प्यासे के पास नहीं बल्कि प्यासा कुएँ के पास जाएगा
इसी मुहीम को लेकर हम जगह जगह कार्यालय खोल कर आम जनमानस को न्याय दिलाने का प्यास जारी रखेंगे श्री गहरवार ने कहा की हम जन सेवक है और जनसेवा हमारा कर्तव्य है,,, इसी दौरान उन्होंने जनपद मे तेज़ी से चल रहे जिला अस्पताल के मुहीम पर सांकेतिक मौन रखकर पोस्टर के साथ सरकार से जिला अस्पताल की मांग की

कहा की भदोही का जनादेश है की वर्षो से अधूरा पड़ा अस्पताल पूर्ण हो और सरकार अपनी प्रतिक्रिया दे की यह अस्पताल पूर्ण होगा या नहीं उन्हीने अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मिर्ज़ापुर अनुप्रिया पटेल जी को भी पत्र लिखकर सांगठनिक स्तर पर भी जिला अस्पताल की मांग की,
उन्होंने आश्वासन दिया की मुख्यमंत्री जी को अवगत कराकर अस्पताल पूर्ण कराया जाएगा, डीएम सिंह गहरवार के साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित शिव नरेश यादव, किशन सिंह, गगन उपाध्याय, अजय मिश्रा, शुभम सिंह, बड़े बहादुर सिंह, सुनील पटेल, गणेश दुबे, उमेश तिवारी व संचालन कृष्णा मिश्रा ने किया !
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List