
होमकोरेंटाइन बृद्ध की मौत,भयवश दरवाजे पर ही पड़ी है लाश।
होमकोरेंटाइन बृद्ध की मौत,भयवश दरवाजे पर ही पड़ी है लाश। संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे क भदोही जनपद के थानाक्षेत्र चौरी अंतर्गत जगदीशपुर नामक गांव में आज बुधवार को दोपहर होम क्वारंटाइन 70 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। वह लॉकडाउन के दौरान मुम्बई से अपने
होमकोरेंटाइन बृद्ध की मौत,भयवश दरवाजे पर ही पड़ी है लाश।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे क भदोही जनपद के थानाक्षेत्र चौरी अंतर्गत जगदीशपुर नामक गांव में आज बुधवार को दोपहर होम क्वारंटाइन 70 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। वह लॉकडाउन के दौरान मुम्बई से अपने घर आए थे और उसकी स्क्रीनिग भी हुई थी और प्रशासन ने होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत देते हुए घर भेज दिया था। आज बुधवार को दोपहर हुई उसकी मौत के बाद पूरा गांव सकते में है।
जनपद मे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर अभियान छेड़े हुए हैं. इसी क्रम में अन्य के राज्यों से आए हुए लोगों की दशा को देखकर उन्हे क्वारंटाइन भी किया गया है। जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन चौरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर से होम क्वारंटाइन की ऐसी खबर सामने आई है,
जिसको सुन कर किसी का हृदय दहल उठेगा. यहां एक वृद्ध को होम क्वारंटाइन किया गया था. शनिवार को उनका मृत शरीर घर में मिला. मौत हो जाना तो सामान्य बात है, मगर जब उक्त बृद्ध का शव दरवाजे पर ही पड़ा रहे और ग्रामीण उसे शवदाह के छूना भी मुनासिब न समझें तो प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List