
जेठुपुर में एक साल से गड़ा है बिजली का खम्भा, उसमें नही लगा है बिजली का तार ।
विभाग की घोर लापरवाही , गड़े खम्भे में नही हुआ कनेक्शन । कई दर्जन घर अंधेरे में रहने को है मजबूर । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही। सरकार ने घर- घर बिजली का कनेक्शन का वादा कर रही है। और अधिकतर जगहों पर बिजली का कनेक्शन हो भी गया है। लेकिन जिले में आज
विभाग की घोर लापरवाही , गड़े खम्भे में नही हुआ कनेक्शन ।
कई दर्जन घर अंधेरे में रहने को है मजबूर ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई भदोही।
सरकार ने घर- घर बिजली का कनेक्शन का वादा कर रही है। और अधिकतर जगहों पर बिजली का कनेक्शन हो भी गया है। लेकिन जिले में आज भी बहुत ऐसे गांव है जहां विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों को दो चार होना पडता है। ऐसा ही नजारा। औराई क्षेत्र के जेठुपुर गांव में देखने को मिल रहा है ।
जहां ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सडक के किनारे एक साल से खंभा लगा है परन्तु खम्भे में तार नहीं खिंचा गया है। जिससे गांवों के दर्जनों घरों में बिजली नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन कई माह बीतने के बाद भी बिजली बिभाग द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।
हप्ते भर पहले दैनिक अखबार मे लगे खबर के असर से औराई जेई मौके पर जाकर सर्वे किए हैं। लेकिन कुछ हुआ नहीं जिसको देखकर आज ग्रामीणों ने इस नए गड़े खम्भे में अविलम्ब नया तार लगाने की मांग की। मांग करने वालों में बिमलेश दूबे,राजेश मिश्रा,दिपक दूबे, धीरज, रोहित, दिलीप और राजकुमार दूबे समेत कई लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List