
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को प्रार्थना देकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
स्वतंत्र प्रभात रेहरा बाजारथाना क्षेत्र रेहरा बाजार निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र अम्बिंका प्रसाद पाण्डेय निवासी अधीनपुर पुरानी बाजार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है।कि विगत दिनो पहले विपक्षी दीप नारायण पुत्र राम सोहरत,राम सोहरत पुत्र
स्वतंत्र प्रभात
रेहरा बाजारथाना क्षेत्र रेहरा बाजार निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र अम्बिंका प्रसाद पाण्डेय निवासी अधीनपुर पुरानी बाजार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है।कि विगत दिनो पहले विपक्षी दीप नारायण पुत्र राम सोहरत,राम सोहरत पुत्र राम भरोसे तथा उनकी पत्नी मेरे घर के सामने की जमीन पर जबरन कब्जा करने के इरादे से लाईसेंसी बंदूक,फरसा,दरखना लेकर आए और गाली गलौज करने लगे।जब मैने उन्हे बताया कि उक्त जमीन का मुकदमा मुनसफ़ मजिस्ट्रेट के यहां चल रहा है।
तो फिर आप लोग क्योँ जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।इस पर विपक्षी गण आग बबूला हो गए।और दीप नारायण तथा उनके परिवार के लोगो ने हम पर बंदूक और फरसे से हमला कर दिया।बन्दूक चलने की वजह से बन्दूक से निकले छर्रे से मेरे हाँथ की उंगली में चार पाँच छर्रा भी लगा है।किसी तरह से मैंने और परिवार के लोगो ने अपनी जान बचाई है।बंदूक चलने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये तब जाकर प्रार्थी की जान बच पाई।
प्रार्थी ने उक्त घटना की जानकारी प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना रेहरा में दी लेकिन वहां पर विपक्षी लोगो पर मामूली धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर छोड़ दिया है।जिस को लेकर मैंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।और न्याय दिलाए जाने की माँग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List