थाना तिलहर क्षेत्र में मुंबई से आया एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव।

थाना तिलहर क्षेत्र में मुंबई से आया एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव।

मुंबई से आए प्रवासियों ने बढ़ाई जिला प्रशासन की मुश्किलें। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 14, एक हुआ ठीक। शाहजहांपुर। तिलहर थाना क्षेत्र में मुंबई से लौटा एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में

मुंबई से आए प्रवासियों ने बढ़ाई जिला प्रशासन की मुश्किलें। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 14, एक हुआ ठीक।

शाहजहांपुर।

तिलहर थाना क्षेत्र में मुंबई से लौटा एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है जिनमें से एक कोरोना संक्रमित ठीक हो चुका है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कटरा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद शकील (20) पुत्र मुन्ने मुंबई में काम करता था।

कोरोना संक्रमण के चलते वह सरकारी बस से मुंबई से गोंडा पहुंचा जिसके बाद 23 नंबर की बस से शाहजहांपुर में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम पहुंचा जहां से चेकअप के बाद युवक के चचेरे ससुर अपने साथ लेकर तिलहर थाना क्षेत्र के बिल्हारी गांव पहुंचे। निगरानी समिति की आशा ने युवक में कोरोना के लक्षण देखने के बाद उसको दोबारा सूचना देकर तिलहर सीएचसी पहुंचाया। जिसके बाद युवक के सैंपल लेकर एएनएम टीसी सेंटर लोदीपुर भेजा गया और युवक को तिलहर के ही एलपीजेपी कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आज लगभग 6:30 बजे युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद युवक को पीलीभीत में जहानाबाद के एल-1 सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel