
पुलिस ने किया पैदल गस्त सुरक्षा के दिलाए एहसास
बाराबंकी रामनगर सुढ़ियामऊ – थाना रामनगर क्षेत्र के कस्बा सुढ़ियामऊ में सोमवार शाम को पुलिस ने पैदल गस्त किया वॅ अनावश्यक घूम रहे लोगो को कड़ी फटकार लगाई व दूकानदारो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क लगा कर दुकानपर बैढ़े व बिना मास्क लगा कर घरो से न निकलने का आहवान किया |
बाराबंकी रामनगर
सुढ़ियामऊ –
थाना रामनगर क्षेत्र के कस्बा सुढ़ियामऊ में सोमवार शाम को पुलिस ने पैदल गस्त किया वॅ अनावश्यक घूम रहे लोगो को कड़ी फटकार लगाई व दूकानदारो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क लगा कर दुकानपर बैढ़े व बिना मास्क लगा कर घरो से न निकलने का आहवान किया |
और लोगो से अपील कि बिना जरूरत के अपने घरो से बाहर न निकले व मुंह को गमछा या मास्क लगा कर बाहर निकले लोगो को मास्क वित२ण किया। रामनगर कोतवाल संजय मौर्या एस आई २धुवीर सिंह संजीव यादव सिपाही रोहित ,मोहित राजेन्द्र कुमार,हेड कान्सटेबल मुनीर अहमद २वां ,सोरभ,इन्द्रजीत,विशाल कुमार आदि पुलिस टीम मोजूद रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List