.jpg)
सुल्तानपुर : बृजेश शुक्ला के पैर में लगी गोली मामला संदिग्ध
सुल्तानपुर मामला थाना अखंड नगर के मिसिरपुर जलालपुर गांव से जुड़ा हुआ है जहां के रहने वाले बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र राम चन्दर शुक्ला को इन्ही के गांव के शरद व पवन पुत्रगण हरिकेश मिश्रा ने जांघ में गोली मार दी है बृजेश ने बताया कि कई सालों से इनका आपसी जमीनी विवाद चला आ
सुल्तानपुर
मामला थाना अखंड नगर के मिसिरपुर जलालपुर गांव से जुड़ा हुआ है जहां के रहने वाले बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र राम चन्दर शुक्ला को इन्ही के गांव के शरद व पवन पुत्रगण हरिकेश मिश्रा ने जांघ में गोली मार दी है बृजेश ने बताया कि कई सालों से इनका आपसी जमीनी विवाद चला आ रहा है।
सूचना पर SHO अखण्डनगर मौके पर पहुचकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी लेे आए । जहां पर डाक्टर द्वारा बताया गया कि गोली का निशान है । परन्तु व्लैकनिग और गोली मारने के डायरेक्टस से लग रहा है कि गोली का निशान प्लान्टेड है गोली के निशान भी सस्पेक्टेड है। वहीं थानाध्यक्ष ने भी गोली कि घटना को संदिग्ध प्रतीत होने की सम्भावना व्यक्त किया है ।तो वहीं सूत्रों की माने तो घटना भी स्वयं कूट रचित प्रतीत हो ता हुआ बताया जा रहा है
जैसा की आम जनता के बीच घटना कूट रचित होने की चर्चा हो रही है थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर पड़ने के बाद जांच करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी थानाध्यक्ष ने बताया मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List