
सोच फ़ाउंडेशन ने की एक और पहल बुजुर्ग दम्पत्तियों व बेसहारा वृद्धों की करेगा मदद
सोच फ़ाउंडेशन ने की एक और पहल बुजुर्ग दम्पत्तियों व बेसहारा वृद्धों की करेगा मदद सोच फ़ाउंडेशन ने 43वे दिन भी किया 23परिवारों में राशन किट व मास्कका वितरण फतेहपुर , आज अनवरत लॉकडाउन के 43वे दिन भी सोच फ़ाउंडेशन ने 23 ज़रूरतमंद परिवारों में किया राशन सामग्री व मास्क का वितरण व साथ ही
सोच फ़ाउंडेशन ने की एक और पहल बुजुर्ग दम्पत्तियों व बेसहारा वृद्धों की करेगा मदद
सोच फ़ाउंडेशन ने 43वे दिन भी किया 23परिवारों में राशन किट व मास्कका वितरण
फतेहपुर , आज अनवरत लॉकडाउन के 43वे दिन भी सोच फ़ाउंडेशन ने 23 ज़रूरतमंद परिवारों में किया राशन सामग्री व मास्क का वितरण व साथ ही साथ आरोग्य सेतु ऐप जागरूकता अभियान भी चला रहा संस्था की अध्यक्ष मधु साहू जी ने बताया की लाक्डाउन 3 में भी सोच फ़ाउंडेशन कर रहा है लोगों की मदद ख़ासकर इससमय मध्यमवर्गीय लोगों को परेशानी बहुत देखनी पड़ रही है जो संकोच में राशन नही ले पा रहे है
आज सोच फ़ाउंडेशन ने ऐसे ही कुछ परिवारों में राशन वितरण किया व पक्कातालाब में कुछ ज़रूरतमंद परिवार व बुजुर्ग परिवार तक राशन पहुँचाया सोच की हर शाखा की टीम ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर रही व साथ ही साथ संस्था के सदस्यआरोग्य सेतु एप के बारे जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है,ये भी बताया कि सोच यूथ इंडिया जिसके प्रमुख सावन गुप्ता द्वारा लगातार कई दिनो से लोगों में मास्क व आरोग्य ऐप जागरूकता अभियान चला रहे है व जिनको जानकारी नही उन्हें डाउनलोड करके दे रहे सोच टीम पूरे देश में जहाँ जहाँ सोच की शाखाएं हैं वहाँ वहाँ आरोग्य सेतु ऐप व जरूरतमंद लोगों की मदद निरंतर कर रही है सोच टीम आप सभी से अपील करता है कि अपने आस पास के बुजुर्ग दम्पति के परिवारों तक मदद पहुँचाये जो मदद लेने भी नही आ सकती सोच ऐसे ही परिवार को चिन्हित कर उनतक मदद पहुँचाता है कृपया अपने आस पास के लोगों की मदद करे व उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक करे व आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी दें कृपया सहयोग करे आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List