हॉट स्पॉट ग्रामसभा में डोर टू डोर हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

हॉट स्पॉट ग्रामसभा में डोर टू डोर हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

420 घरों 2885 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण स्वतंत्र प्रभात-जयदीप शुक्ला गोण्डा-जनपद में सर्वप्रथम घोषित हॉट स्पॉट ग्रामसभा विछुड़ी के प्रत्येक मजरे में घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।विदित हो कि गोण्डा का सबसे पहला कोरोना पोजटिव मरीज इसी ग्रामसभा में पाया गया था।कोरोना पोजटिव व्यक्ति मिलते ही उसे लेवल वन हॉस्पिटल में

420 घरों 2885 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण


स्वतंत्र प्रभात-जयदीप शुक्ला

गोण्डा-जनपद में सर्वप्रथम घोषित हॉट स्पॉट ग्रामसभा विछुड़ी के प्रत्येक मजरे में घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।विदित हो कि गोण्डा का सबसे पहला कोरोना पोजटिव मरीज इसी ग्रामसभा में पाया गया था।कोरोना पोजटिव व्यक्ति मिलते ही उसे लेवल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के साथ ही पूरे ग्रामसभा को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया

गया था।उसी क्रम में सुरक्षा के दृष्टिगत गुरुवार को विकासखंड रुपईडीह अन्तर्गत ग्रामसभा विछुड़ी में स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग के संयुक्त टीम ने पहुंचकर जांच किया।टीम द्वारा ग्रामसभा के 9 मजरे के अंतर्गत स्तिथि 420 घरों में जाकर 2885 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नही पाए गए।ग्रामसभा में कोरोना पोजटिव व्यक्ति मिलते ही सभी को होंम कोरेण्टाइन कर दिया गया था।हॉट स्पॉट के प्रबंधन में स्वास्थ्य, पुलिस,पंचायती राज व विकास विभाग ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel