परदेश से आये हुए व्यक्तियों का डॉक्टर टीम द्वारा की गई थर्मल स्कैनिंग।

परदेश से आये हुए व्यक्तियों का डॉक्टर टीम द्वारा की गई थर्मल स्कैनिंग।

परदेश से आये हुए व्यक्तियों का डॉक्टर टीम द्वारा की गई थर्मल स्कैनिंग। उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो लोग मुंबई से बाइक से चल कर 4 दिन मे दुर्गागंज बाजार पहुंचे उस समय

परदेश से आये हुए व्यक्तियों का डॉक्टर टीम द्वारा की गई थर्मल स्कैनिंग।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )
                     
भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो लोग मुंबई से बाइक से चल कर 4 दिन मे दुर्गागंज बाजार पहुंचे उस समय थाना दुर्गागंज के एसआई बलीराम गाड़ी को चेक कर रहे थे । तभी अचानक उनकी बाइक पहुंच गई उनसे पूछने पर कहां से आ रहे हो और कहां जाओगे तो वे लोग जवाब दिए की मै मुंबई से आ रहा हूं और भावथर गांव में जा रहा हूं।

मेरा नाम प्रमोद यादव और साथ में मेरा लड़का पंकज यादव है जोकि उसी समय डॉक्टर की टीम मौके पर आ गई और दोनों की शारीरिक जांच करते हुए थर्मल  स्क्रीनिंग की गई उसके बाद नॉर्मल पाने पर उन्हें 14 दिन तक अपने घर से कुछ दूरी पर सुरक्षित रहें और दूरी बनाकर परिवार से रहें जिससे उनका परिवार सुरक्षित रहे और वे लोग भी सुरक्षित रहें गांव में इधर उधर न टहले डॉक्टर की टीम में  डॉक्टर बीके यादव, डॉ प्रवीण, डॉक्टर शोएब अहमद एवं एसआई बलिराम आदि लोग मौजूद रहे इसी तरह सुरियावां क्षेत्र में भी कई लोग बाइक से चलकर गांव में आये है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel