प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने घर घर जाकर वितरित किया पोषाहार

प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने घर घर जाकर वितरित किया पोषाहार

संवाददाता -संजय कुमार यादव बभनजोत गोण्डा-विकासखंड बभनजोत अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर मे लॉकडाउन के बीच पात्रों को घर घर जाकर पोषाहार वितरित किया जा रहा है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी साथ रखा जा रहा है। ग्राम पंचायत मोकल पुर प्रधान व मिनी आंगनबाड़ी ने प्रधान राम अभिलाख वर्माके साथ घर-घर जाकर पोषाहार वितरित किए

संवाददाता -संजय कुमार यादव

बभनजोत गोण्डा-
विकासखंड बभनजोत अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर मे लॉकडाउन के बीच पात्रों को घर घर जाकर पोषाहार वितरित किया जा रहा है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी साथ रखा जा रहा है।

ग्राम पंचायत मोकल पुर प्रधान व मिनी आंगनबाड़ी ने प्रधान राम अभिलाख वर्मा
के साथ घर-घर जाकर पोषाहार वितरित किए प्रधान ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन में घर में ही रहना है। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषाहार वितरित किया जा रहा है।

मिनी आंगनबाड़ी प्रीति ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशन में बच्चों और गर्भवती महिलाओं पोषाहार दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी हेमावती मिनी आंगनवाड़ी प्रीति, सुमन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की संख्या चार,धात्री महिलाओं की संख्या छा, सात माह से तीन वर्ष के बच्चों की संख्या तीस, तीन से छः साल बच्चों की संख्या सोलह है उक्त सभी को पोषाहार वितरित किया गया ।

प्रीति ने बताया कि अंकिता, सुहानी ,आराध्या ,किरन, अनुज,निधि ,बादल ,अंशु, माधुरी, रियाज, पिंकी ,आफिया ,अर्पित, मनीष, दीपक ,मधु, स्वेता, मीरा, आदि बच्चों गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया इस अवसर पर कल्लू वर्मा ,राम प्रकाश वर्मा, जितेंद्र वर्मा ,राम सुरेश, आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel